PCC सड़क विवाद में हुई चाकूबाजी की घटना में 4 लोग घायल : प्राथमिक उपचार के बाद बाहर रेफर Sahibganj News Dec 17, 2021 Edit Sahibganj News : बरहड़वा थाना क्षेत्र के आबरा टोला गांव में पिछले दिनों पीसीसी सड़क निर्माण को लेकर हुए विवाद में चाकूबाजी की घटना सामने आई है, जिसमें एक ही पक्ष के चार व्यक्तियों के बुरी तरह से घायल होने की सूचना है।खबरों के अनुसार घायलों में इमरान अली के पुत्र, अब्दुल कलाम, जमीर उल हक, बदरुद्दीन शेख व एक नाबालिग मोहम्मद यासिर शामिल हैं। सभी घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद फरक्का ले जाया गया है।सूत्रों के अनुसार राज्य संपोषित योजना से आगरा टोला गांव में पीसीसी सड़क का निर्माण कार्य चल रहा था, इसी को लेकर विवाद हुआ, इसमें एक ही पक्ष के चारों लोग को धारदार हथियार से दूसरे पक्ष के लोगों ने बुरी तरह से जख्मी कर दिया।खबर मिलते ही बरहड़वा थाना प्रभारी रवींद्र कुमार पुलिस बल के साथ घटना स्थल पहुंचे और मामले की छानबीन की। इस मामले में पुडू शेख को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। बाद में पुडु शेख को जेल भेज दिया गया।Connect with Sahibganj News on Telegram and get direct news on your mobile, by clicking on Telegram.Telegram निचे दबा कर 👇 शेयर करना ना भूले
0 Response to "PCC सड़क विवाद में हुई चाकूबाजी की घटना में 4 लोग घायल : प्राथमिक उपचार के बाद बाहर रेफर"
Post a Comment