साहिबगंज में सरस्वती शिशु मन्दिर में आयोजित हुई भाषण प्रतियोगिता का आयोजन Sahibganj News Dec 7, 2021 Edit Sahibganj News : स्थानीय विद्यालय जमुनादास केदारनाथ चौधरी सरस्वती शिशु विद्या मंदिर के वंदना कक्ष में विद्यालय के कक्षा नवम के भैया ओम पांडे ने नेहरू युवा केंद्र की ओर से भाषण प्रतियोगिता जिसका विषय "देश भक्ति एवं राष्ट्र निर्माण" के तहत सबका साथ,सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास" में प्रथम स्थान प्राप्त किया। विद्यालय के प्रधानाचार्य रामदेव राम ने भैया ओम पांडे को पुरस्कार देकर सम्मानित किया।मौके पर रामदेव राम ने बताया की संघर्ष करने से सफलता प्राप्त होती है। उन्होंने आगामी प्रांत स्तर पर आयोजित प्रतियोगिता में सफल होने की शुभकामना दी।कार्यक्रम में विद्यालय के आचार्य अमित कुमार, रंजीत कुमार ठाकुर, दिलीप कुमार पासवान, राघव वत्स, अजय कुमार साह, दीपक पंडित, अजीत मालवीय, श्री संजय पोद्दार, सुनील पंडित,श्रीमती किरण गुप्ता, लिपिका राज सिंह, अर्चना वर्मा, पूजा सिंह, सारिका कुमारी, ज्योति मिश्रा, सुश्री स्नेहा भारद्वाज, क्रिस्टीना मुर्मू एवं विद्यालय के भैया/बहन उपस्थित थे।Connect with Sahibganj News on Telegram and get direct news on your mobile, by clicking on Telegram.Telegram निचे दबा कर 👇 शेयर करना ना भूले
0 Response to "साहिबगंज में सरस्वती शिशु मन्दिर में आयोजित हुई भाषण प्रतियोगिता का आयोजन"
Post a Comment