Sahibganj College के Principal Dr. Rahul Kumar Santosh को मिला Iconic Principal Award
Sahibganj News : साहिबगंज महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ राहुल कुमार संतोष को फेडरेशन ऑफ क्वालिटी एजुकेशन काउंसिल मुंबई ने एक्सीलेंस एंड लीडरशिप इन एजुकेशन के लिए ए आई एस ए जी सी सी आईकॉनिक प्रिंसिपल अवार्ड से सम्मानित किया।
कक्षाएं करोना काल के बाद चालू हो चुकी है। उन्होंने छात्र-छात्राओं से अपील भी की कक्षाएं 75% उपस्थिति नहीं होने पर फॉर्म भरने नहीं दिया जाएगा। साथ ही उन्होंने यह भी कहा आईकॉनिक प्रिंसिपल अवार्ड से सम्मानित होना गर्व की बात है।
Connect with Sahibganj News on Telegram and get direct news on your mobile, by clicking on Telegram.
0 Response to "Sahibganj College के Principal Dr. Rahul Kumar Santosh को मिला Iconic Principal Award"
Post a Comment