Tata Sons के Chairman Ratan Tata को दिया जाएगा असम का सर्वोच्च नागरिक सम्मान
Tata Sons के Chairman Ratan Tata को असम के सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘असम बैभव’ के लिए नामित किया गया है। मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा ने इसकी औपचारिक घोषणा की है। बता दें कि विशिष्ट कार्यों के लिए असम में तीन श्रेणियों के पुरस्कार दिए जाते हैं।
पुरस्कारों के बदल दिये हैं नाम
असम सरकार ने कैबिनेट की बैठक में इसी साल सितंबर में विभिन्न क्षेत्रों के लिए दिए जाने वाले राज्य के शीर्ष नागरिक पुरस्कारों के नामों को संशोधित किया है।
‘असम रत्न पुरस्कार’ को ‘असम बैभव’, ‘असम विभूषण पुरस्कार’ को ‘असम सौरव’ और ‘असम भूषण’ और ‘असम श्री’ पुरस्कार को ‘असम गौरव’ नाम से जाना जाएगा।
Connect with Sahibganj News on Telegram and get direct news on your mobile, by clicking on Telegram.
0 Response to "Tata Sons के Chairman Ratan Tata को दिया जाएगा असम का सर्वोच्च नागरिक सम्मान"
Post a Comment