स्वतंत्रता का अमृत महोत्सव : साहिबगंज विभाग के प्रधानाचार्य की बैठक सम्पन्न Sahibganj News Dec 8, 2021 Edit Sahibganj News : स्वतंत्रता का अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में आभासी माध्यम से जुम ऐप पर साहिबगंज विभाग के प्रधानाचार्य की एक बैठक साहिबगंज विभाग प्रमुख राम अवतार साहू की अध्यक्षता में आयोजित की गई।बैठक का आरंभ तीन बार ओंकार के पाठ के साथ आरंभ हुआ। सर्वप्रथम साहिबगंज के नए संकुल प्रमुख रामदेव राम, बरहरवा के नए संकुल प्रमुख बोलाई पंडित एवं पाकुड़ के संकुल प्रमुख रविंद्र पांडे का स्वागत एवं अभिनंदन किया गया।बैठक को संबोधित करते हुए राम अवतार साहू ने बताया की स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगांठ पर देशभर में अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है। इस कार्यक्रम के तहत 75 लाख पोस्टकार्ड भारत के प्रधानमंत्री के नाम लिखकर भेजे जाएगें और"स्वतंत्रता संग्राम के गुमनाम नायक और 2047 में भारत के लिए मेरी दृष्टि" विषय पर अपने - अपने विचार बच्चों के माध्यम से भेजे जाएंगे। इस कार्यक्रम में कक्षा चतुर्थ से द्वादश तक के भैया - बहन शामिल होंगे।कार्यक्रम में सर्वश्रेष्ठ विचार व्यक्त किए जाने वाले पत्रों का चयन कर राज्य और फिर राष्ट्र को प्रेषित किया जाएगा। राष्ट्रीय स्तर पर 75 श्रेष्ठ विचार का चयन होगा। राम अवतार साहू ने बताया कि वैसे पूर्व छात्र जो रांची में रहते हैं और कोई नौकरी या व्यवसाय करते हैं, उनकी बैठक 14 दिसंबर को 11:00 बजे प्रांत कार्यालय, रांची में आयोजित की जाएगी। उन्होंने बताया की विद्यालय के अवकाश पंजी को अद्यतन करना है। कक्षा के श्यामपट्ट को सूचीबद्ध करना है। उन्होंने बताया की प्रांतीय निधि को गतिविधि निधि के रूप में लेना है।विद्यालय की स्वच्छता, रंगोली एवं भैया/बहन के वेस् पर विशेष ध्यान दिया जाएगा, विद्यालय के कार्यक्रमों को बढ़ावा देना है (मातृ सम्मेलन, अभिभावक सम्मेलन, नाना नानी/दादा दादी सम्मान समारोह, बालक बालिका व्यक्तित्व विकास वर्ग,देश दर्शन, आदि), विद्यालय के स्टॉक रजिस्टर को किया जाएगा।उन्होंने बताया की ऑनलाइन कक्षाएं जुम ऐप एवं गूगल मीट पर चलती रहेगी। बैठक का समापन साहिबगंज संकुल प्रमुख रामदेव राम के द्वारा शांति मंत्र के पाठ के साथ हुआ। बैठक में बरहरवा के प्रधानाचार्य बोलाई पंडित, साहिबगंज के प्रधानाचार्य रामदेव राम, राजमहल के प्रधानाचार्य संजीव झा, पाकुड़ के प्रधानाचार्य रविंद्र पांडे, पाकुरिया से निलय कुमार दास, बोरियो से मुकुल भगत, सुरेंद्र महतो, अमित कुमार एवं श्रीमती हेमा कुमारी उपस्थित थे।Connect with Sahibganj News on Telegram and get direct news on your mobile, by clicking on Telegram.Telegram निचे दबा कर 👇 शेयर करना ना भूले
0 Response to "स्वतंत्रता का अमृत महोत्सव : साहिबगंज विभाग के प्रधानाचार्य की बैठक सम्पन्न"
Post a Comment