सकरोगढ़ कबूतरखोपी निवासी त्रिलोकी यादव से 1,64,000 रुपए की ठगी, साइबर क्राइम के तहत केस दर्ज Sahibganj News Jan 1, 2022 Edit Sahibganj News : साइबर अपराध से जुड़ा एक मामला साहिबगंज के सकरोगढ़, कबूतरखोपी से सामने आया है, जहां साइबर अपराधियों ने एक गिट्टी व्यापारी से 1,64,000 रुपयों की बड़ी रकम ठगी कर ली है। ठगी के शिकार गिट्टी व्यापारी ने मामले को लेकर जिरवाबाड़ी ओपी में लिखित शिकायत दर्ज कराई है।प्राप्त जानकारी के अनुसार ओपी थाना क्षेत्र के सकरोगढ़ कबूतरखोपी के रहने वाले त्रिलोकी यादव से अपराधियों ने एक हजार CFT गिट्टी लेने के नाम पर अज्ञात लोगों ने उनके बैंक खाते से 1,64,000 रुपए की निकासी आर्मी कैंटीन प्रोजेक्ट के नाम पर उन्हें काम देने के एवज में की है।मामले को लेकर पीड़ित त्रिलोकी यादव ने बताया कि शहर के पत्थर व्यवसाई आलोक भारतीय द्वारा एक अन्य व्यवसाई सत्येंद्र मिश्रा को 1000 CFT गिट्टी खरीदने की बात कही, जिसके बाद सत्येंद्र मिश्रा ने इतनी गिट्टियों को देने में अपनी असमर्थता जाहिर करते हुए उन्हे पीड़ित से गिट्टी दिलवाने की बात कही,जिसके बाद त्रिलोकी यादव अपने 12 चक्का हाइवा से 1000 CFT गिट्टी लेकर बताए गए पते पर पहुंचे और गिट्टी लेने वाले लोगों का घंटों इंतजार के बाद गिट्टी लेने वाला कोई नहीं आया,बाद में उनका फोन आया और कहा गया कि पहले आप मेरे अकाउंट में कुछ रुपया डालिए तब मैं आपके खाते में आपके गिट्टी का पूरा रुपया डाल दूंगा, इस तरह से उसको अपने फोन पर झांसा देकर अपराधियों ने उनसे 1,64,000 रुपए की बड़ी रकम अपने खाते में डलवा लिया।इस बात की शिकायत को लेकर त्रिलोकी यादव ने जिरवाबाड़ी थाना में शिकायत दर्ज कराई है, इधर इस संबंध में ओपी थाना प्रभारी सुनील कुमार ने बताया है कि यह साइबर अपराध से जुड़ा मामला है, साइबर सेल के एक्सपर्ट से सलाह लेकर मामले की जांच की जा रही है।Connect with Sahibganj News on Telegram and get direct news on your mobile, by clicking on Telegram.Telegram निचे दबा कर 👇 शेयर करना ना भूले
0 Response to "सकरोगढ़ कबूतरखोपी निवासी त्रिलोकी यादव से 1,64,000 रुपए की ठगी, साइबर क्राइम के तहत केस दर्ज"
Post a Comment