कोविड मरीज़ों को दी जा रही है टेलीमेडिसिन की सुविधा, वीडियो कॉल पर डॉक्टर द्वारा मरीजों को दी जा रही है सलाह


संक्रमित मरीज या सर्दी खांसी बुखार जैसे लक्षण होने पर आप भी टेलीमेडिसिन पर जुड़ कर डॉक्टर से ले सकतें हैं सलाह

Sahibganj News : कोविड-19 संक्रमण के वृहद प्रसार को देखते हुए उपायुक्त राम निवास यादव के निर्देशानुसार जिले में कोविड मरीजों तथा संक्रमण के लक्षण वाले लोगों को समुचित सलाह तथा स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ देने के उद्देश्य से ऑनलाइन टेलीमेडिसिन की स्थापना की गई है।

कोविड मरीज़ों को दी जा रही है टेलीमेडिसिन की सुविधा, वीडियो कॉल पर डॉक्टर द्वारा मरीजों को दी जा रही है सलाह

इस संबंध में उपायुक्त ने बताया कि जिले में स्थापित कंट्रोल रूम के माध्यम से लगातार कोविड मरीजों को वीडियो कॉल कर उन्हें आवश्यक स्वास्थ्य सुविधा तथा दवाओं के बारे में जानकारी उपलब्ध कराई जा रही है।

ऐसे में जिला प्रशासन द्वारा प्रतिनियुक्त चिकित्सकों द्वारा संक्रमित मरीजों को कौन सी दवाएं लेनी चाहिए, उन्हें आइसोलेशन के दौरान क्या - क्या सावधानियां बरतनी चाहिए, बताया जा रहा है तथा उनके स्वास्थ्य से संबंधित पूछताछ करते हुए उनका ट्रीटमेंट किया जा रहा है।

वैसे लोग जो कोविड संक्रमित हैं या उन्हें संक्रमण के लक्षण प्रतीत हो रहे हैं वह प्रतिदिन ज़ूम कॉल के माध्यम से इस लिंक पर  11.00 AM.से 03.PM के बीच जुड़कर

Link

https://us04web.zoom.us/j/9240413644?pwd=TzJoQzNuQ3FRT0JBTExvQXl6dUsvUT09

ID-9240413644

Password-12345

टेलीमेडिसिन के माध्यम से चिकित्सकों की सलाह आदि की सुविधा ले सकतें हैं। संक्रमित मरीजों की सुविधा के लिए जिला प्रशासन द्वारा प्रतिनियुक्त डॉक्टर द्वारा उनका ट्रीटमेंट करते हुए उन्हें आवश्यक सलाह दी जाएगी एवं आवश्यकता पड़ने पर  स्वास्थ्य विभाग एवं जिला प्रशासन की तरफ से तत्काल मदद भी पहुंचाई जाएगी।

उपायुक्त की अपील

उक्त संबंध में उपायुक्त रामनिवास यादव ने लोगों से अपील की है कि कोविड के संक्रमित मरीज, कंट्रोल रूम के कोविड हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क कर अपना आइसोलेशन किट ले सकते हैं और वैसे लोग जिन्हें सर्दी खांसी और बुखार के लक्षण हैं,


वह तत्काल खुद को आइसोलेट कर लें एवं अपना कोविड जांच कराएं। उन्होंने कहा कि संक्रमण के लक्षण होने पर खुद को आइसोलेट करना बेहद आवश्यक है, ताकि संक्रमण का प्रसार ना हो सके, इसके लिए भी टेलीमेडिसिन या कंट्रोल रूम से जुड़कर वह आवश्यक सलाह भी ले सकते हैं।

Connect with Sahibganj News on Telegram and get direct news on your mobile, by clicking on Telegram.

0 Response to "कोविड मरीज़ों को दी जा रही है टेलीमेडिसिन की सुविधा, वीडियो कॉल पर डॉक्टर द्वारा मरीजों को दी जा रही है सलाह"

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel