सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में गुरु गोविंद सिंह की जयंती मनाई गई Sahibganj News Jan 10, 2022 Edit Sahibganj News : साहिबगंज चौक बाजार स्थित जमुनादास केदारनाथ चौधरी सरस्वती शिशु विद्या मंदिर, साहिबगंज में गुरु गोविंद सिंह की जयंती मनाई गई।कार्यक्रम का आरंभ विद्यालय की वरिष्ठ आचार्य किरण गुप्ता ने गुरु गोविंद सिंह के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन कर किया। मौके पर आचार्य दीपक पंडित ने बताया कि गुरु गोविंद सिंह ने अपना पूरा जीवन लोगों की सेवा करते हुए और सच्चाई की राह पर चलते हुए गुजार दिया था।गुरु गोविंद सिंह ने खालसा पंथ की रक्षा के लिए कई बार मुगलों का सामना किया था। गुरु गोविंद सिंह एक अच्छे लेखक भी थे। उन्होंने कई ग्रंथों की रचना की थी। उन्हें विद्वानों का संरक्षक माना जाता था।जयंती समारोह में विद्यालय के आचार्य अमित कुमार, रंजीत ठाकुर, दिलीप पासवान, राघव वत्स, अजय कुमार साह, अजीत कुमार मालवीय, दीपक पंडित, जयंती प्रमुख अर्चना वर्मा, निर्मला कुमारी, लिपिका राज सिंह, पूजा सिंह, सारिका कुमारी, स्नेहा भारद्वाज, क्रिस्टीना मुर्मू उपस्थित थे।Connect with Sahibganj News on Telegram and get direct news on your mobile, by clicking on Telegram.Telegram निचे दबा कर 👇 शेयर करना ना भूले
0 Response to "सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में गुरु गोविंद सिंह की जयंती मनाई गई"
Post a Comment