गांवों में निकलेगा रथ, होगी On The Spot पढ़ाई, जानिए क्या है 100 दिनों का Reading Campaign Sahibganj News Jan 22, 2022 Edit Jharkhand : कोरोना काल में बच्चों की पढ़ाई में हुई क्षति को पूरा करने के लिए राज्य के ग्रामीण क्षेत्रों में स्कूली शिक्षा व साक्षरता विभाग का रथ निकलेगा। 100 दिनों तक चलने वाली रीडिंग कैंपेन के लिए हर जिले में एक-एक गाड़ी को रथ का रूप दिया जाएगा।इस रथ में सभी उम्र के बच्चों के लिए किताबें, पत्रिका, एफएलएन की किताबें समेत पुस्तकालय की किताबें भी रहेंगी। ये रथ वैसे इलाकों में जाएगा, जहां के बच्चे स्कूलों में डिजिटल रूप से नहीं जुड़ सके हैं। इसके लिए झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद ने गाइडलाइन जारी कर दी है।जेईपीसी की राज्य परियोजना निदेशक किरण कुमारी पासी ने सभी जिलों को निर्देश दिया है कि कोविड के दौर में जिस इलाके के बच्चे पठन-पाठन से वंचित रहे हैं, सबसे पहले उन इलाकों में ये रीडिंग रथ जाएगा। इलाकों में दो से तीन घंटे तक रथ रहेगा। इस दौरान इलाके के बच्चे वहां आएंगे और जाकर पढ़ सकेंगे। रथ में राज्य सरकार का लोगो और रीडिंग कैंपेन का बैनर लगा होगा।Connect with Sahibganj News on Telegram and get direct news on your mobile, by clicking on Telegram.Telegram निचे दबा कर 👇 शेयर करना ना भूले
0 Response to "गांवों में निकलेगा रथ, होगी On The Spot पढ़ाई, जानिए क्या है 100 दिनों का Reading Campaign"
Post a Comment