पाकुड़ के हाथीमारा गाँव के ग्राम प्रधान ने की आत्महत्या Sahibganj News Jan 23, 2022 Edit पाकुड़ : जिले के हाथीमारा गांव स्थित मिशन के बगीचा में शनिवार की देर रात गांव के ग्राम प्रधान कालेश्वर हांसदा ( 45 वर्ष ) ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी आनंद पंडित, एएसआइ शिवानंद प्रसाद एवं लल्लूराम पुलिस बल के साथ घटनास्थल पहुंचे और घटना की छानबीन करते हुए शव को आपने कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक ग्राम प्रधान के पुत्र नरेश हांसदा ने बताया कि उनके पिता बीती रात खाना खाने के बाद अपने कमरे में सोने चले गए थे। सुबह परिजनों ने देखा कि वह घर पर नहीं थे। काफी खोजबीन करने के बाद परिवार के सदस्यों ने घर के पास स्थित मिशन के आम के बागान में फांसी पर झूलती उनकी लाश देखी। उन्होंने फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया था।इस संबंध में थाना प्रभारी आनंद पंडित ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का ही लगता है, शव को पोस्टमार्टम के लिए पाकुड़ भेजा गया है, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है। आगे उन्होंने कहा कि परिजनों द्वारा किसी प्रकार की शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है, लिखित आवेदन मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। Related:अदाणी समूह करेगा बिहार के पीरपैंती में 25 हजार करोड़ का निवेशबिहार: 25 किलो दाल चोरी के आरोप में बच्चों के हाथ बांधेमोतिहारी में पीएम मोदी की सभा के दौरान काले झंडे दिखाने वाले तीन युवक हिरासत में Connect with Sahibganj News on Telegram and get direct news on your mobile, by clicking on Telegram.Telegram निचे दबा कर 👇 शेयर करना ना भूले Related News बिहार के बेगूसराय जिले के सिमरिया में बनेगा एक और नया रेल पुल, बजट में 500 करोड़ रूपए मंजूर, दोहरीकरण परियोजनाओं के निर्माण के लिए भी मिली राशि, इसमें झारखंड का एक पथ भी शामिल बिहार में एक गजब मामला आया सामने, कुत्ते के जाति प्रमाण पत्र के लिए आया ऑनलाइन आवेदन, कुत्ते को चाहिए जाति प्रमाण पत्र, पिता और माता का नाम शेरू- गिन्नी, आधार कार्ड के साथ किया आवेदन क्या वाकई उपेंद्र कुशवाहा BJP के कांटेक्ट में हैं : आखिरकार उपेंद्र कुशवाहा के बयान के मायने क्या हैं? 4 फरवरी को पटना आएगा पूर्व केंद्रीय मंत्री शरद यादव का अस्थि कलश, निकाली जाएगी अस्थि कलश यात्रा, जानें किस रूट से और कब मधेपुरा पहुंचेगी अस्थि कलश यात्रादेश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान पद्म श्री पुरुस्कार की हुई घोषणा : प्रख्यात शिक्षाविद और सुपर- 30 के संचालक आनंद कुमार का नाम भी शामिल, बिहार के दो अन्य नाम भी शामिलउत्तर प्रदेश के मंगला राय एक बार फिर बने सीएम के कृषि सलाहकार : चौथे कृषि रोड मैप के लिए सरकार का करेंगे मार्गदर्शन, अधिसूचना जारी खरमास के बाद हो सकता है नीतीश कैबिनेट का विस्तार : जदयू, राजद और कांग्रेस कोटे से कई लोगों को दी जाएगी मंत्रालय में जगह, डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव की होगी छुट्टी रिलायंस ने किया पटना में 5जी सेवा शुरू करने का ऐलान : जिओ की ट्रू 5जी सेवा आज से शुरू
0 Response to "पाकुड़ के हाथीमारा गाँव के ग्राम प्रधान ने की आत्महत्या"
Post a Comment