पाकुड़ के हाथीमारा गाँव के ग्राम प्रधान ने की आत्महत्या Sahibganj News Jan 23, 2022 Edit पाकुड़ : जिले के हाथीमारा गांव स्थित मिशन के बगीचा में शनिवार की देर रात गांव के ग्राम प्रधान कालेश्वर हांसदा ( 45 वर्ष ) ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी आनंद पंडित, एएसआइ शिवानंद प्रसाद एवं लल्लूराम पुलिस बल के साथ घटनास्थल पहुंचे और घटना की छानबीन करते हुए शव को आपने कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक ग्राम प्रधान के पुत्र नरेश हांसदा ने बताया कि उनके पिता बीती रात खाना खाने के बाद अपने कमरे में सोने चले गए थे। सुबह परिजनों ने देखा कि वह घर पर नहीं थे। काफी खोजबीन करने के बाद परिवार के सदस्यों ने घर के पास स्थित मिशन के आम के बागान में फांसी पर झूलती उनकी लाश देखी। उन्होंने फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया था।इस संबंध में थाना प्रभारी आनंद पंडित ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का ही लगता है, शव को पोस्टमार्टम के लिए पाकुड़ भेजा गया है, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है। आगे उन्होंने कहा कि परिजनों द्वारा किसी प्रकार की शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है, लिखित आवेदन मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। Related:तड़पता रहा, मदद मांगता रहा... पर लोग बनाते रहे वीडियो, युवक ने तोड़ा दमशिवशक्ति के अमृत रस से सराबोर होगी घोघा नगरीबिहार में हथियार लाइसेंस पर सख्त एक्शन: हर्ष फायरिंग... Connect with Sahibganj News on Telegram and get direct news on your mobile, by clicking on Telegram.Telegram निचे दबा कर 👇 शेयर करना ना भूले Related Newsबिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जननायक कर्पूरी ठाकुर की जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाया गयामुंगेर - मिर्जाचौकी NH - 80 को मिली मंजूरी : कहलगांव या पीरपैंती में बनेगा टोल प्लाजापाकुड़ के हाथीमारा गाँव के ग्राम प्रधान ने की आत्महत्याBihar में बदला Driving License बनाने का सरकारी नियम :अब दूसरे जिले से नही बनेगा आपका DLबिहार के महान अर्थशाशास्त्री शैबाल गुप्ता, जनरल विपिन रावत, कल्याण सिंह को मरणोपरांत मिला पद्मश्री अवार्डराजेन्द्र नगर स्टेशन पर छात्रों का प्रदर्शन : पुलिस ने जानवरों की तरह पीटा, आंसू गैस के गोले दागे गए, बोगी जलाने की हुई कोशिशचिकन खानेवाले हो जाएं सावधान, मुर्गियों में फैल रहा है बीमारी, 350 मुर्गियों की मौत, सैम्पल भेजा गया कोलकातादिल्ली से हावड़ा भाया बिहार - झारखंड होकर चलेगी ये डबल डेकर ट्रेन
0 Response to "पाकुड़ के हाथीमारा गाँव के ग्राम प्रधान ने की आत्महत्या"
Post a Comment