26 जनवरी से लापता गुड्डू का शव एनडीआरएफ की टीम ने चुटिया तालाब से बरामद किया Sahibganj News Jan 31, 2022 Edit Ranchi : नामकुम जोरार के रहने वाला गुड्डू का शव सोमवार को बनस तालाब चुटिया से बरामद कर लिया गया है। गुड्डू 26 जनवरी से लापता था। बोकारो जिला अंतर्गत गोमिया थाना क्षेत्र के होसिर गांव निवासी सच्चिदानंद प्रसाद उर्फ गुड्डू के तालाब में डूबने की सूचना तालाब के पास रहने वाले लोगों ने दी थी। तालाब में डूबे हाेने की सूचना के बाद रविवार को एनडीआरएफ की टीम तीन घंटे तक परेशान रही। टीम करीब दो बजे तालाब पहुंची और शाम पांच बजे तक युवक को ढूंढती रही, लेकिन सफलता नहीं मिली थी। एनडीआरएफ़ टीम द्वारा रविवार को तालाब में काफी खोजबीन की गई।आज सोमवार की सुबह तालाब में गुड्डू का शव तैरता स्थानीय लोगों ने देखा।उसके बाद सूचना चुटिया थाना पुलिस को दी गई। चुटिया थाना पुलिस ने शव कब्जे में लेकर शव को पोस्टमार्टम के रिम्स भेज दिया है। बता दें की सच्चिदानंद के तालाब में डूबने की बात परिजनों ने कही थी।वहीं पुलिस के सहयोग नहीं करने और एनडीआरएफ को नहीं बुलाने की बात कहकर शनिवार को बहू बाजार के पास सड़क जाम कर दिया था। पुलिस के आश्वासन के बाद परिजन लौटे थे। रविवार काे एनडीआरएफ की ओर से तमाम प्रयासों के बाद भी उसका कुछ पता नहीं चला था।लापता युवक के परिजन और बीमार पिता वीरेंद्र प्रसाद सिन्हा तालाब के सीढ़ी पर बैठ इंतजार कर रहे थे़। बताया गया कि युवक 26 जनवरी से लापता था, इसे लेकर 27 जनवरी को चुटिया थाना में सनहा दर्ज कराया गया था। लापता युवक अपने जीजा के घर जोरार नामकुम में रहते थे। Related:पुरी की तर्ज पर रांची में बनेगा जगन्नाथ कॉरिडोर, एमपी संजय सेठ ने की पहलदल - बदल मामले में झामुमो विधायक लोबिन हेम्ब्रम और भाजपा विधायक जेपी पटेल की गई विधायकीसबका आयोग है फिर पत्रकारों का क्यों नहीं: विधायक Connect with Sahibganj News on Telegram and get direct news on your mobile, by clicking on Telegram.Telegram निचे दबा कर 👇 शेयर करना ना भूले Related Newsसाहिबगंज के बड़ी कोदरजन्ना के रेलवे लाइन में मिली अज्ञात महिला की लाश : दुमका से बुलाया गया डॉग स्क्वायड की टीमसाहिबगंज में पैसे के लेने - देन के विवाद में दो लोगों ने मिलकर की हत्या : पुलिस के हत्थे चढ़े आरोपीपाकुड़ में 10 एवं 11वर्षीय मासूम को उतारा मौत के घाट, जी नहीं भरा तो निकाल ली आँखेंबच्चों को भड़काने और उन्हें हिंसा के लिए प्रेरित करने के मामले में खान सर पर FIR दर्ज26 जनवरी से लापता गुड्डू का शव एनडीआरएफ की टीम ने चुटिया तालाब से बरामद किया"पाप मैं सुसाईड करने जा रही हूं, बस मेरा चेहरा देख लेना" इतना कहकर मॉडल ने छठी मंजिल से लगा ली छलांगराजमहल के सरकंडा में दीवार काटकर मोबाईल दुकान में 80 हजार नगद, 1 लैपटॉप, 5 मोबाइल हुई चोरीइमारत से छलांग लगाने वाली मॉडल का खुलासा : मंत्री को फंसाने के लिए कर रहे थे ब्लैकमेल
0 Response to "26 जनवरी से लापता गुड्डू का शव एनडीआरएफ की टीम ने चुटिया तालाब से बरामद किया"
Post a Comment