26 जनवरी से लापता गुड्डू का शव एनडीआरएफ की टीम ने चुटिया तालाब से बरामद किया Sahibganj News Jan 31, 2022 Edit Ranchi : नामकुम जोरार के रहने वाला गुड्डू का शव सोमवार को बनस तालाब चुटिया से बरामद कर लिया गया है। गुड्डू 26 जनवरी से लापता था। बोकारो जिला अंतर्गत गोमिया थाना क्षेत्र के होसिर गांव निवासी सच्चिदानंद प्रसाद उर्फ गुड्डू के तालाब में डूबने की सूचना तालाब के पास रहने वाले लोगों ने दी थी। तालाब में डूबे हाेने की सूचना के बाद रविवार को एनडीआरएफ की टीम तीन घंटे तक परेशान रही। टीम करीब दो बजे तालाब पहुंची और शाम पांच बजे तक युवक को ढूंढती रही, लेकिन सफलता नहीं मिली थी। एनडीआरएफ़ टीम द्वारा रविवार को तालाब में काफी खोजबीन की गई।आज सोमवार की सुबह तालाब में गुड्डू का शव तैरता स्थानीय लोगों ने देखा।उसके बाद सूचना चुटिया थाना पुलिस को दी गई। चुटिया थाना पुलिस ने शव कब्जे में लेकर शव को पोस्टमार्टम के रिम्स भेज दिया है। बता दें की सच्चिदानंद के तालाब में डूबने की बात परिजनों ने कही थी।वहीं पुलिस के सहयोग नहीं करने और एनडीआरएफ को नहीं बुलाने की बात कहकर शनिवार को बहू बाजार के पास सड़क जाम कर दिया था। पुलिस के आश्वासन के बाद परिजन लौटे थे। रविवार काे एनडीआरएफ की ओर से तमाम प्रयासों के बाद भी उसका कुछ पता नहीं चला था।लापता युवक के परिजन और बीमार पिता वीरेंद्र प्रसाद सिन्हा तालाब के सीढ़ी पर बैठ इंतजार कर रहे थे़। बताया गया कि युवक 26 जनवरी से लापता था, इसे लेकर 27 जनवरी को चुटिया थाना में सनहा दर्ज कराया गया था। लापता युवक अपने जीजा के घर जोरार नामकुम में रहते थे। Related:रांची पहुंची अफगानिस्तान की अभिनेत्री फिरदौस खान, आड्रे हाउस में द सर्वाइवल बॉस का ऑडिशन आज एक न्यूज चैनल के जर्नलिस्ट ने खुद को मारी गोली : परिजनों ने कहा -पति ने ही मारी गोली, फिर गोली कैसे चली, जांच का विषयदेशी कट्टा और दो जिंदा कारतूस के साथ युवक गिरफ्तार Connect with Sahibganj News on Telegram and get direct news on your mobile, by clicking on Telegram.Telegram निचे दबा कर 👇 शेयर करना ना भूले Related Newsपिता ने ही बेटी को मारी थीं 2 गोलियां, मां भी लाश फेंकने में थी शामिल, दोनों शादी से थे नाराजदेह व्यापार के आरोप में साहिबगंज जेल में बंद महिला की मौत, जेल में बंद कैदी भड़के श्रद्धा हत्याकांड के आरोपी आफताब का नार्को टेस्ट पूरा : पुलिस को अब रिपोर्ट का इंतजाररिश्ते को किया शर्मशार, भतीजे ने चाकू से चाचा पर किया वार, गंभीर रूप से हुआ घायल पुलिस आज करा सकती है आफताब का नार्को टेस्ट : जंगल के बाद जल में सुबूतों की तलाशयौन अपराध के सम्बन्ध में पीड़िता के चिकित्सकीय जाँच से सम्बंधित उच्चतम न्यायालय द्वारा दिए गए निर्देशों की दी गई जानकारीफॉरेंसिक जांच में श्रद्धा के मर्डर की हुई पुष्टि : हड्डी का DNA पिता से मैचबात न किया तो जिंदा जलाया, निकाह से इनकार पर मारी गोली, साथ रहना चाहा तो 35 टुकड़े कर दिए
0 Response to "26 जनवरी से लापता गुड्डू का शव एनडीआरएफ की टीम ने चुटिया तालाब से बरामद किया"
Post a Comment