बिहार की 7वीं कक्षा की छात्रा शिवानी का एक वीडियो हो रहा वायरल : पूर्व उपमुख्यमंत्री ने शेयर की वीडियो Sahibganj News Jan 31, 2022 Edit बक्सर : अक्सर सोशल मीडिया पर अलग - अलग तरह के एक्टिविटी करते हुए लोगों की वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल होती रहती है। तो वहीं इसी तरह हाल के दिनों में बिहार के बक्सर जिले मे भटवालिया मध्य विद्यालय की सातवीं कक्षा की छात्रा शिवानी ने इस गाना को गाया है, जो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है।इस वीडियो को राज्य के पूर्व उप मुख्यमंत्री और बीजेपी सांसद सुशील मोदी ने भी शेयर किया है। सुशील मोदी वीडियो को शेयर करते हुए लिखा है कि बक्सर के भटवलिया माध्यमिक के 'एगो लईकी के गाईल मन के भावुक कर देवे वाला गीत'।इस वीडियो में छोटी सी बच्ची अपने साथियों के बीच माइक लेकर 'कर्जा ना कबो माई बाबू के भराई हो' मधुर आवाज में गाना गाया है। यह गाना बेहद भावुक कर देने वाली है। बच्ची अपने मां - बाप को लेकर बता रही हैं कि मां-बाप का कर्जा जन्मों - जन्मों तक नहीं चुकाया जा सकता,पूरी जिंदगी बीत जाती है लेकिन माता-पिता के एहसानों की भरपाई नहीं हो पाती। माता - पिता अपने बच्चों के लिए तमाम दुख झेलने को हर पल तत्पर रहते हैं। इस बात को छात्रा ने लोगों के सामने बखूबी दर्शाया है, जिसे लोग खूब पसंद कर रहे हैं और भावुक भी हो रहे हैं।Connect with Sahibganj News on Telegram and get direct news on your mobile, by clicking on Telegram.Telegram निचे दबा कर 👇 शेयर करना ना भूले
0 Response to "बिहार की 7वीं कक्षा की छात्रा शिवानी का एक वीडियो हो रहा वायरल : पूर्व उपमुख्यमंत्री ने शेयर की वीडियो"
Post a Comment