राष्ट्रीय बालिका दिवस : संस्था "अभियान" एवम "आली" के संयुक्त तत्वाधान में बालिकाओं को किया गया जागरूक Sahibganj News Jan 25, 2022 Edit Sahibganj News : संस्था 'अभियान' एवं 'आली' के संयुक्त तत्वाधान में "राष्ट्रीय बालिका दिवस" कार्यक्रम का उदघाटन पूर्व लोकपाल अब्दुस सुभान, सामाजिक कार्यकर्ता मार्था मरांडी, केश वर्कर फ़रहत खानम, युवा महिला समन्वयक तरान्नुम प्रवीण एवं सोशल ऑडिट कॉर्डिनेटर कौशर अंसारी द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया।कार्यक्रम में उपस्थित बालिकाओं को संबोधित करते हुए अब्दुस सुभान ने बताया कि राष्ट्रीय बालिका दिवस हर साल 24 जनवरी को मनाया जाता है, इसी दिन इंदिरा गांधी को नारी शक्ति के रूप में भी याद किया जाता है और इसी दिन 24 जनवरी 1966 को पहली बार इंदिरा गांधी प्रधानमंत्री की कुर्सी पर विराजमान हुई थी,इसलिए इस दिन को राष्ट्रीय बालिका दिवस के रूप में मनाने का निर्णय लिया गया। इसको मनाने का उद्देश्य अपने अधिकारों के लिए, अपनी सुरक्षा और बराबरी के लिए बालिकाओं को जागरूक करना है, जिससे वो अपने आने वाली सभी चुनौतियों और परेशानियों का डटकर मुकाबला कर पाए।आज के समूह चर्चा में मुख्य मुद्दा "मैं और मेरे चयन का अधिकार" एवं "हम और हमारे ख्वाबों कि दुनिया" पर विशेष चर्चा की गई, साथ ही बालिका दिवस मनाने के मुख्य उद्देश्य के बारे में महिलाओं को बताया गया, ताकि लड़के और लड़की में किए जाने वाले भेदभाव को समाप्त किया जा सके एवं बालिकाओं को शारीरिक, आर्थिक, मानसिक व भावनात्मक रूप से आत्मनिर्भर व सक्षम बनाया जा सके।कार्यक्रम में बालिकाओं ने भी अपने - अपने विचार प्रकट किए उनके साथ नृत्य, चित्रकारी और भाषण में भाग लिया। कार्यक्रम में फरहत प्रवीण, नौसिन प्रवीण, आसिया प्रवीण, रानी मरांडी, सुस्मिता कुमारी, चित्रांकन में प्रिया कुमारी, अनिसा कुमारी, पायल कुमारी, डांस एवम भाषण में बुशरा निशा, स्नेहा कुमारी एवं अन्य बालिकाओं ने भाग लिया। कार्यक्रम का समापन केस वर्कर फ़रहत खानम ने धन्यवाद ज्ञापन कर किया।Connect with Sahibganj News on Telegram and get direct news on your mobile, by clicking on Telegram.Telegram निचे दबा कर 👇 शेयर करना ना भूले
0 Response to "राष्ट्रीय बालिका दिवस : संस्था "अभियान" एवम "आली" के संयुक्त तत्वाधान में बालिकाओं को किया गया जागरूक"
Post a Comment