बेटियां अगर सुरक्षित होंगी, तभी हमारा परिवार, समाज व राष्ट्र सुरक्षित होगा : डॉ. रणजीत कुमार सिंह


साहिबगंज : राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई 4 साहिबगंज महाविद्यालय के द्वारा राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर बालिका आदिवासी कल्याण छात्रावास परिसर में विमर्श चर्चा तथा "बालिका शिक्षा में चुनौतियां व समाधान" विषय पर एक दिवसीय तरंग आभासीय माध्यम से विचार गोष्ठी का आयोजन प्रभारी प्राचार्य डॉ. राहुल कुमार संतोष के निर्देशन में एनएसएस नोडल पदाधिकारी डॉ. रणजीत कुमार सिंह की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।

बेटियां अगर सुरक्षित होंगी, तभी हमारा परिवार, समाज व राष्ट्र सुरक्षित होगा : डॉ. रणजीत कुमार सिंह


पहले भी वेद - पुराणों से लेकर शास्त्रों में भी नारी को महत्वपूर्ण स्थान दिया गया था, परंतु कालांतर में नारियों के जीवन में अभूतपूर्व बदलाव आए और उन्हें चारदीवारी के भीतर कैद कर दिया गया, परन्तु आधुनिक काल में अब नारियां बढ़ - चढ़कर समाज के विकास में पुरुषों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर कार्य कर रही हैं, यह वास्तव में क्रांतिकारी कदम है।


जिसके माध्यम से बालिकाओं के प्रति घटित अभिव्यक्ति और बाल अधिकारों, विशेषकर सुरक्षा अधिकार के प्रति कैसे जागृत किए जाएं, साथ ही भ्रूण हत्या, लिंग भेद, लिंग असमानता, बाल विवाह, संबंधी होने वाले घटनाक्रम के प्रति अपनी चुप्पी तोड़ते हुए इसे रोकने का संकल्प लेना चाहिए। अपनी चुप्पी तोड़कर ही बालिकाएं अपने अधिकारों के प्रति संवेदनशील बन सकती हैं। 

वहीं पुनम कुमारी ने कहा कि

आज राष्ट्रीय बालिका दिवस पर तीसरे वेव कोविड बचाव एवं सरकार के लॉक डाउन आदेश, (50 व्यक्तियों से अधिक की उपस्थिति नहीं) आदि परिसीमाओं के चलते उक्त अभियान को मुक्त रूप नही दी जा पा रही है। मौके पर आदिवासी कल्याण छात्रावास की लड़कियों ने अपनी समस्याएं गिनाई और बालिकाओं के प्रति बढ़ते हिंसा की रोकथाम के लिए संकल्प लिया।



एनएसएस के सक्रिय स्वयंसेवक अमन कुमार होली, खुशीलाल पंडित ने स्वरचित कविता का पाठ किया। कार्यक्रम में दर्जनों की संख्या में वक्ताओं ने अपने - अपने विचार रखे एवं कार्यक्रम को सफल बनाने में अपनी भूमिका अदा की, जिनमें अंकिता गुप्ता, मोहित राज, निशा मुर्मू, पूजा कुमारी, रितिका कुमारी, रोशनी यादव, ज्योति यादव, कनक झा, किरणदीप, रूबी कुमारी,

साहिल इरफान, आनंद कुमार आदि मौजूद थे, साथ ही आदिवासी महिला कल्याण छात्रावास की प्रीफेक्ट रानी मरांडी, सेक्रेटरी प्रीति हांसदा, सुषमा टूडू, सोना सोरेन, मेरी हेंब्रम, स्वीटी, सोनी बेसरा, लिली हेंब्रम, शीला मुर्मू, मिली मुर्मू, कोमली मुर्मू, सुमिता मरांडी, मारा गोमती हांसदा, ज्योतिका बेसरा, संगीता टुडू भी उपस्थित रहीं।

Connect with Sahibganj News on Telegram and get direct news on your mobile, by clicking on Telegram.

0 Response to "बेटियां अगर सुरक्षित होंगी, तभी हमारा परिवार, समाज व राष्ट्र सुरक्षित होगा : डॉ. रणजीत कुमार सिंह"

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel