राष्ट्रीय मतदाता दिवस के उपलक्ष्य में हुआ कार्यक्रम का आयोजन : उपायुक्त ने दिलाया सभी को मतदाता शपथ
सभी ने किए अपने विचार प्रकट
मतदाता दिवस कार्यक्रम की शुरुआत उपायुक्त रामनिवास यादव, उप विकास आयुक्त प्रभात कुमार बरदियार, सिविल सर्जन डॉक्टर अरविंद सिंह, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, मीडिया के प्रतिनिधि एवं जिले के वरीय पदाधिकारियों द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया।उपायुक्त का सम्बोधन
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उपायुक्त रामनिवास यादव ने उपस्थित समाहरणालय कर्मियों वरीय पदाधिकारियों तथा मीडिया के प्रतिनिधियों से कहा कि मतदान किसी भी देश के लोकतंत्र को सुदृढ़ करता है और मजबूत बनाता है।उपायुक्त की अध्यक्षता में लिया गया मतदाता शपथ
कार्यक्रम के दौरान उपस्थित सभी लोगों ने उपायुक्त रामनिवास यादव की अध्यक्षता में शपथ लिया कि वह भारत के लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए शपथ लेते हैं कि "वह अपने देश की लोकतांत्रिक परंपराओं की मर्यादा को बनाए रखेंगे तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अखिल रखते हुए निर्भीक होकर धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रयोग से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।Connect with Sahibganj News on Telegram and get direct news on your mobile, by clicking on Telegram.
0 Response to "राष्ट्रीय मतदाता दिवस के उपलक्ष्य में हुआ कार्यक्रम का आयोजन : उपायुक्त ने दिलाया सभी को मतदाता शपथ"
Post a Comment