राष्ट्रीय मतदाता दिवस के उपलक्ष्य में हुआ कार्यक्रम का आयोजन : उपायुक्त ने दिलाया सभी को मतदाता शपथ



राष्ट्रीय मतदाता दिवस के उपलक्ष्य में हुआ कार्यक्रम का आयोजन : उपायुक्त ने दिलाया सभी को मतदाता शपथ

ज्ञात हो कि चुनाव को निष्पक्षता से संपन्न कराने की जिम्मेदारी 'भारत निर्वाचन आयोग' की होती है। 'भारत निर्वाचन आयोग' का गठन भारतीय संविधान के लागू होने से 1 दिन पहले 25 जनवरी 1950 को हुआ था।भारत सरकार ने वर्ष 2011 से हर चुनाव में लोगों की भागीदारी बढ़ाने के लिए निर्वाचन आयोग के स्थापना दिवस '25 जनवरी' को ही 'राष्ट्रीय मतदाता दिवस' के रूप में मनाने की शुरुआत की थी और 2011 से ही हर साल 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया जाता है।


इस दौरान मतदाता जागरूकता से संबंधित अपने विचार प्रकट करते हुए समाहरणालय कर्मियों ने अपने अनुभव साझा किए, जहां उप विकास आयुक्त प्रभात कुमार बरदियार ने कहा कि 'राष्ट्रीय मतदाता दिवस' का उद्देश्य लोगों की मतदान में अधिकतम भागीदारी सुनिश्चित करने के साथ-साथ मतदाताओं को एक अच्छा साफ-सुथरी छवि का प्रतिनिधि चुनने हेतु मतदान के लिए जागरूक करना है। हमारे लोकतंत्र को विश्व में इतना मजबूत बनाने के लिए मतदाताओं के साथ-साथ भारत देश के निर्वाचन आयोग का भी अहम् योगदान है।




उपायुक्त ने कहा कि वह मीडिया के माध्यम से जिले वासियों से यह अपील करना चाहते हैं कि ऐसे लोग जिनका नाम वोटर लिस्ट में दर्ज नहीं है, वह ऑनलाइन माध्यम से अपना नाम वोटर लिस्ट में जुड़वा सकते हैं, साथ ही ऑफलाइन माध्यम से भी अपने नजदीकी मतदान केंद्र में बीएलओ, एईआरओ, जिला निर्वाचन पदाधिकारी को भी आवेदन देकर अपना नाम दर्ज करा सकते हैं। साथ ही अपना पता बदलना, नाम हटवाना आदि की प्रक्रिया भी आसानी से करा सकते हैं।

उपायुक्त की अध्यक्षता में लिया गया मतदाता शपथ

कार्यक्रम के दौरान उपस्थित सभी लोगों ने उपायुक्त रामनिवास यादव की अध्यक्षता में शपथ लिया कि वह भारत के लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए शपथ लेते हैं कि "वह अपने देश की लोकतांत्रिक परंपराओं की मर्यादा को बनाए रखेंगे तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अखिल रखते हुए निर्भीक होकर धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रयोग से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।

Connect with Sahibganj News on Telegram and get direct news on your mobile, by clicking on Telegram.

0 Response to "राष्ट्रीय मतदाता दिवस के उपलक्ष्य में हुआ कार्यक्रम का आयोजन : उपायुक्त ने दिलाया सभी को मतदाता शपथ"

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel