12वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर साहिबगंज महाविद्यालय में किया गया मतदाता शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन Sahibganj News Jan 25, 2022 Edit Sahibganj News : साहिबगंज महाविद्यालय में राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर मतदाता शपथ ग्रहण सामारोह का आयोजन किया गया तथा मतदान के महत्व पर प्रकाश डाला गया। कार्यक्रम का शुभारंभ दिव्यांग युवा जोसफ हेंब्रम ने सभी को शपथ दिलाकर कराई, साथ ही नंदन भवन में एक विचार गोष्ठी का आयोजन भी किया गया।महाविद्यालय के एनएसएस नोडल अधिकारी डॉ. रणजीत कुमार सिंह ने सभी लोगों को मतदान करने के प्रति जागरूक किया। उन्होंने बताया कि हम सभी को अपने मतदान के अधिकार को समझना चाहिए, क्योंकि मतदान के द्वारा ही हम अपने जनप्रतिनिधि का चुनाव करते हैं, जो आगे चलकर सरकार बना कर हमारे विकास, शिक्षा, स्वास्थ्य आदि के क्षेत्रों में कार्य करते हैं।साथ ही साथ उन्होंने 18 वर्ष या उससे ऊपर के सभी युवाओं से वोटर कार्ड बनाने की अपील भी की ताकि युवा वर्ग भी मतदान में अपनी महती भागीदारी निभा सके। साहिबगंज महाविद्यालय के प्रो. मरियम हेंब्रम व प्रो. सेमी मरांडी ने बताया कि हम सभी को मतदान अवश्य करना चाहिए तथा मतदान के लिए सभी को जागरूक करना चाहिए, क्योंकि हमारे यहां मतदान का प्रतिशत काफी कम रह जाता है।हमें हमेशा 100% मतदान के बारे में सोचना चाहिए और इसके लिए हम सभी को आगे आने की आवश्यकता है एवं हमारे समाज के लोगों को मतदान के प्रति जागरूक करने की आवश्यकता है। वहीं मौके पर साहिबगंज महाविद्यालय के सक्रिय स्वयंसेवक खुशीलाल पंडित ने मतदान विषय पर अपनी स्वरचित कविता के माध्यम से लोगों को मतदान करने के लिए जागरूक किया एवं मतदान से संबंधित महत्वपूर्ण बातों को लोगों तक पहुंचाया।मौके पर डॉक्टर रणजीत सिंह ने बताया कि राष्ट्रीय पर्यटन दिवस मनाने की शुरुआत लोगों को पर्यटन का महत्व और भारतीय अर्थव्यवस्था में इसकी भूमिका के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से हुई थी। वैश्विक समुदायों के बीच पर्यटन और इसके सामाजिक, राजनीतिक, वित्तीय और सांस्कृतिक मूल्य के महत्व को लेकर जागरूकता बढ़ाने के लिए यह दिवस मनाया जाता है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय पर्यटन दिवस 2022 की थीम "आजादी का अमृत महोत्सव" के रूप में मनाया जा रहा है।मौके पर एनएसएस नोडल अधिकारी डॉ. रणजीत कुमार सिंह, डॉ. प्रमोद कुमार, प्रो. सेमी मरांडी, प्रो. मरियम हेंब्रम एवं एनएसएस स्वयंसेवक के रूप में कर्मी मनोज कुमार सिंह, संजीव, अमित, कुणाल, मोहित सिन्हा, आदिवासी महिला कल्याण छात्रावास के छात्र प्रीफेक्ट रानी मरांडी,सेक्रेटरी प्रीति हांसदा, जितेंद्र मरांडी, मोहन, अनूप, सुषमा टूडू, सोना सोरेन, मेरी हेंब्रम, स्वीटी सोनी बेसरा, लिली हेंब्रम, शीला मुर्मू, मिली मुर्मू, कोमली मुर्मू, सुमिता मरांडी, मारा गोमती हांसदा, ज्योतिका बेसरा, संगीता टुडू, विक्रम कुमार, राहुल कुमार तांती, बीएलओ अरुण कुमार सहित दर्जनों छात्र-छात्राएं मौजूद थे।Connect with Sahibganj News on Telegram and get direct news on your mobile, by clicking on Telegram.Telegram निचे दबा कर 👇 शेयर करना ना भूले
0 Response to " 12वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर साहिबगंज महाविद्यालय में किया गया मतदाता शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन"
Post a Comment