देवघर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से उड़ान भरने का सपना हुआ साकार : लाइसेंस मिलने में हो रही देरी Sahibganj News Feb 11, 2022 Edit देवघर : अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से उड़ान भरने का सपना होली के बाद साकार होने वाला है। फिलहाल एयरपोर्ट में ट्रायल का काम अंतिम चरण में है। टर्मिनल बिल्डिंग में अंदर व बाहर सूचना प्रदर्शित करने के लिए टेस्टिंग का काम चल रहा है।देवघर एयरपोर्ट के चेयरमैन मनोज गंगल पिछले सप्ताह ही एयरपोर्ट का निरीक्षण कर चुके हैं। किसी भी वक्त डीजीसीए से लाइसेंस देवघर एयरपोर्ट को मिल सकता है, जिसके बाद संभवतः होली के बाद किसी भी दिन वायु सेवा की शुरुआत की जा सकती है।छिटपुट कामों को तेजी से अंतिम रूप दिया जा रहा है। बता दें कि 2.5 किलोमीटर लंबे व 45 मीटर चौड़ी रनवे वाला इस एयरपोर्ट से उड़ान भरने के लिए कई एयरलाइंस कंपनियों द्वारा सेवा देने की सहमति जताई गई है। जिसमें एयर एशिया, इंडिगो व स्पाइसजेट आदि कंपनियां शामिल हैं।बता दें कि लगभग 400 करोड रुपये की लागत से बने इस एयरपोर्ट में DRDO का 2 सौ करोड़ का अंशदान है और DRDO के लिए अलग से एफ्रॉन बनाया गया है। DRDO की ओर से स्थानीय त्रिकूट पर्वत के समीप भंडार गृह का निर्माण किया जा रहा है। DRDO सहित एयरपोर्ट अथॉरिटी की ओर से भी कई बार ट्रायल को पूरा किया जा चुका है।Connect with Sahibganj News on Telegram and get direct news on your mobile, by clicking on Telegram.Telegram निचे दबा कर 👇 शेयर करना ना भूले
0 Response to "देवघर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से उड़ान भरने का सपना हुआ साकार : लाइसेंस मिलने में हो रही देरी"
Post a Comment