200 टन चावल लेकर गंगा की लहरों पर सवार होकर गुजरी लाल बहादुर शास्त्री कार्गो माल वाहक जहाज
बढ़ेगी कार्गो की संख्या
गंगा में कार्गों की संख्या बढ़ेगी। इंडो - बंग्लादेश प्रोटोकाल पर दोनों देशों के बीच वार्ता चल रही है। बांग्लादेश में अधिकांश माल की आपूर्ति भारत से ही होती है। ऐसे में दोनों देशों के बीच सहमति बन गई, तो बंग्लादेश को फ्लाइ एश, स्टोन, खाद्यान्न आदि की बड़े पैमाने पर आपूर्ति की जाएगी। इसके बाद गंगा में कार्गो की संख्या कई गुणा बढ़ जाएगी। अभी बंगाल से टाइटन नाइन, जयसागर वार्ज कार्गो आ रहा है, जो बाढ़ तक जाएगा। एनटीपीसी से माल लोड कर शिप वापस बंगाल के लिए लौटेगी।कोरोना ने जल मार्ग को भी नुकसान पहुंचाया
पहले कोलकाता से एबीएन राजमहल, सुखापा, अलखनंदा, पांडवा सहित दस शिप पर्यटकों को लेकर भागलपुर और मुंगेर तक आती थी। पर्यटक विक्रमशिला सेतु, सिल्क उद्योग, मुंगेर योगाश्रम आदि का भ्रमण करते थे। अब एक बार फिर से यात्री जहाज का परिचालन शीघ्र शुरू होगा। यात्री जहाज का परिचालन शुरू होने से पर्यटन उद्योग को बढ़ावा मिलेगा।2350 KM का सफर तय करने में लगेगा 30 दिन
Connect with Sahibganj News on Telegram and get direct news on your mobile, by clicking on Telegram.
0 Response to "200 टन चावल लेकर गंगा की लहरों पर सवार होकर गुजरी लाल बहादुर शास्त्री कार्गो माल वाहक जहाज"
Post a Comment