200 टन चावल लेकर गंगा की लहरों पर सवार होकर गुजरी लाल बहादुर शास्त्री कार्गो माल वाहक जहाज


ला बहादुर शास्त्री कार्गो नामक माल वाहक जहाज पिछले दिनों सिल्क सिटी के बगल से बहने वाली गंगा की लहरों पर सवार होकर भागलपुर के रास्ते गुजरा। पटना से केंद्रीय मंत्री सर्वानंद सोनेवाल ने एफसीआइ के 200 टन चावल लदे लालबहादुर शास्त्री कार्गो को रवाना किया, तो गंगा तट पर बसे सिल्क सिटी भागलपुर की उम्मीदें भी परवान चढऩे लगीं।

200 टन चावल लेकर गंगा की लहरों पर सवार होकर गुजरी लाल बहादुर शास्त्री कार्गो माल वाहक जहाज



बढ़ेगी कार्गो की संख्या

गंगा में कार्गों की संख्या बढ़ेगी। इंडो - बंग्लादेश प्रोटोकाल पर दोनों देशों के बीच वार्ता चल रही है। बांग्लादेश में अधिकांश माल की आपूर्ति भारत से ही होती है। ऐसे में दोनों देशों के बीच सहमति बन गई, तो बंग्लादेश को फ्लाइ एश, स्टोन, खाद्यान्न आदि की बड़े पैमाने पर आपूर्ति की जाएगी। इसके बाद गंगा में कार्गो की संख्या कई गुणा बढ़ जाएगी। अभी बंगाल से टाइटन नाइन, जयसागर वार्ज कार्गो आ रहा है, जो बाढ़ तक जाएगा। एनटीपीसी से माल लोड कर शिप वापस बंगाल के लिए लौटेगी।

कोरोना ने जल मार्ग को भी नुकसान पहुंचाया

पहले कोलकाता से एबीएन राजमहल, सुखापा, अलखनंदा, पांडवा सहित दस शिप पर्यटकों को लेकर भागलपुर और मुंगेर तक आती थी। पर्यटक विक्रमशिला सेतु, सिल्क उद्योग, मुंगेर योगाश्रम आदि का भ्रमण करते थे। अब एक बार फिर से यात्री जहाज का परिचालन शीघ्र शुरू होगा। यात्री जहाज का परिचालन शुरू होने से पर्यटन उद्योग को बढ़ावा मिलेगा।

2350 KM का सफर तय करने में लगेगा 30 दिन

एमवी लाल बहादुर शास्त्री नामक इस जहाज को साहिबगंज, फरक्का, कोलकाता, बांग्लादेश जलमार्ग से होते हुए 2350 किलोमीटर की दूरी तय कर गुवाहाटी पहुंचने में करीब 30 दिन लगेगा। इधर, साहिबगंज से कार्गो शिप के गुजरने के दौरान यहां समदा बंदरगाह में आईडब्लूएआई के सहायक निदेशक संजीव कुमार के अलावा कई अन्य लोग मौजूद थे। शिप यहां रुककर आगे के लिए प्रस्थान कर जाएगी।

Connect with Sahibganj News on Telegram and get direct news on your mobile, by clicking on Telegram.

0 Response to "200 टन चावल लेकर गंगा की लहरों पर सवार होकर गुजरी लाल बहादुर शास्त्री कार्गो माल वाहक जहाज"

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel