फाइलेरिया एवं कालाजार उन्मूलन हेतु घर - घर में IRS छिड़काव जारी Sahibganj News Feb 23, 2022 Edit Sahibganj News : साहिबगंज जिले में कालाजार तथा फाइलेरिया उन्मूलन हेतु उपायुक्त रामनिवास यादव के निर्देशन में एमडीए से सम्बंधित एवं आईआरएस छिड़काव तथा अन्य गतिविधियां आयोजित की जा रही है।इसी संबंध में एमडीए कार्यक्रम को सफलतापूर्वक पूरा करने हेतु मंडरो प्रखंड सभागार में मंडरो प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचल अधिकारी की अध्यक्षता में प्रखंड स्तरीय कोर्डिनेशन कमीटी की बैठक आयोजित की गई।उक्त बैठक मे विभन्न विभागों के कार्य एवं दायित्व पर बिंदुवार चर्चा की गई, साथ ही कालाज़ार उन्मूलन के लिए किए जा रहे कीटनाशी दवा के छिड़काव कार्य की समीक्षा भी की गई।बैठक के दौरान संबंधित अधिकारियों से कहा गया कि वह अपने गांव में सभी घर एवं सभी कमरों का पूर्ण रूप से छिड़काव कराना सुनिश्चित करें। साथ ही घर के सभी सदस्यों की जानकारी लें एवं बीमार तथा फाइलेरिया एवं कालाजार से मिलते - जुलते लक्षण वाले संभावित मरीजों की जानकारी जुटाकर तत्काल संबंधित प्राधिकारी को इसकी सूचना देने का निर्देश दिया गया।बता दें कि जिले में आईएआरएस छिड़काव संबंधी गतिविधि चल रही है। जिसके अंतर्गत सहिया दीदी द्वारा घर - घर जाकर छिड़काव से पूर्व सूचना दी जा रही है एवं छिड़काव की उपयोगिता के विषय में ग्रामीणों को बता रही हैं।छिड़काव के क्रम में सेविका दीदी द्वारा संभावित मरीजों की जानकारी भी एकत्रित की जा रही है, जिससे ऐसे किसी भी संभावित मरीज की पहचान कर उनका उपचार किया जा सकेगा।Connect with Sahibganj News on Telegram and get direct news on your mobile, by clicking on Telegram.Telegram निचे दबा कर 👇 शेयर करना ना भूले
0 Response to "फाइलेरिया एवं कालाजार उन्मूलन हेतु घर - घर में IRS छिड़काव जारी"
Post a Comment