साहिबगंज में खेल प्रतिभा चयन प्रतियोगिता आज से हुआ शुरू
Sahibganj News : साहिबगंज जिला खेल पदाधिकारी दिलिप कुमार ने जानकारी देते हुए बताया है कि खेलकूद एवं युवाकार्य निदेशालय, झारखंड, राँची के निर्देशानुसार खेल निदेशालय अंतर्गत विभिन्न जिलों में संचालित आवासीय क्रीड़ा प्रशिक्षण केन्द्र या जिले में संचालित डे - बोर्डिंग क्रीड़ा बालक व बालिका क्रीड़ा प्रशिक्षण केंद्र में प्रवेश हेतु प्रशिक्षुओं के चयन के लिए प्रतिभा चयन प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है।
23 फरवरी को सकरीगली मैदान में खेल प्रतिभा चयन प्रतियोगिता का होगा आयोजन
राज्य स्तरीय क्रीड़ा प्रशिक्षण केन्द्र के लिए 22 फरवरी को पूर्वाह्न 10 बजे से सिद्धो- कान्हु स्टेडियम, साहेबगंज में एवम +2 उच्च विद्यालय सकरीगली डे -बोर्डिग बालक एथलेटिक्स क्रीड़ा प्रशिक्षण केन्द्र, सकरीगली के लिए 23 फरवरी को +2 उच्च विद्यालय सकरीगली, मैदान में खेल प्रतिभा चयन प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा।उक्त प्रतिभा चयन प्रतियोगिता से संबधित दिशा - निर्देश के अंतर्गत प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रतिभागियों की आयुसीमा 10 से 12 वर्ष के बीच (01 फरवरी 2010 से 31 01 2012 के बीच जन्म तिथि) होनी चाहिए। प्रतिभागियों को चयन प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए आधार कार्ड / नगर निगम अथवा पंचायत निर्गत जन्म प्रमाण पत्र तथा दो पासपोर्ट साईज फोटो (अद्यतन) देना होगा।
📱 8409893623
विशेष जानकारी हेतु इनसे संपर्क करें
प्रशिक्षक योगेश प्रसाद यादव -📱 8409893623
Connect with Sahibganj News on Telegram and get direct news on your mobile, by clicking on Telegram.
0 Response to "साहिबगंज में खेल प्रतिभा चयन प्रतियोगिता आज से हुआ शुरू"
Post a Comment