नहीं रहे साहिबगंज महाविद्यालय के बॉटनी विभाग के पूर्व अध्यक्ष व प्राचार्य डॉक्टर मदिर कुमार Sahibganj News Feb 21, 2022 Edit Sahibganj News : साहिबगंज महाविद्यालय बॉटनी विभाग के पूर्व अध्यक्ष सह महाविद्यालय के पूर्व प्राचार्य डॉक्टर मदीर कुमार का निधन उपचार के दौरान सोमवार को हो गया। ज्ञात रहे कि डॉक्टर मदीर कुमार ने साहिबगंज महाविद्यालय में 2 जनवरी 1975 में व्याख्याता के पद पर योगदान दिया था एवं 2009 में वह सेवानिवृत्त हुए थे।बाद में वे वनस्पति विज्ञान के शिक्षक व महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य भी बनाए गए, वे इग्नू से भी जुड़े हुए थे और 2009 में वे सेवानिवृत्त हुए थे। वे अच्छे शिक्षक होने के साथ - साथ नेक इंसान और मिलनसार व्यक्तित्व के धनी थे।उनके दो पुत्र रजनीश और अनुराग हैं, जो पेशे से इंजीनियर हैं दोनों क्रमशः पुणे और दुबई में रहते हैं। परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार वे पिछले दो दिनों से पेट दर्द के कारण बीमार चल रहे थे,वहीं आज बेहतर इलाज के लिए उच्चतर स्वास्थ्य केंद्र ले जाने के क्रम में रास्ते में ही दम तोड़ दिया। उनकी मौत की खबर सुनते ही साहिबगंज महाविद्यालय सहित पूरे शहर में शोक की लहर दौड़ गई।परिजनों को सांत्वना देने व उनके पार्थिव शरीर के दर्शन हेतु महिला व शिशु रोग विशेषज्ञ डॉक्टर शकुंतला सहाय, डॉ. दिवेश कुमार, डॉ. ध्रुव ज्योति कुमार सिंह, डॉ. प्रमोद कुमार दास, डॉ. सिदाम सिंह मुंडा, डॉ. अनूप कुमार साह डॉ. रणजीत कुमार सिंह,पूर्व विधायक ओम प्रकाश राय सहित गणमान्य नागरिक, मोहल्ले के लोग, महाविद्यालय कर्मी पहुँचे, परिजनों के अनुसार मंगलवार शाम तक उनके पुत्र रजनीश और अनुराग साहिबगंज पहुंचेंगे, उसके बाद अंतिम संस्कार की प्रक्रिया पूरी की जाएगी।Connect with Sahibganj News on Telegram and get direct news on your mobile, by clicking on Telegram.Telegram निचे दबा कर 👇 शेयर करना ना भूले
0 Response to "नहीं रहे साहिबगंज महाविद्यालय के बॉटनी विभाग के पूर्व अध्यक्ष व प्राचार्य डॉक्टर मदिर कुमार"
Post a Comment