मरकर भी अमर हो गई झारखंड की होनहार बेटी अंकिता : अंकिता के नाम से पेटेंट होगा मल्टीपर्पस चूल्हा


Dhanbad : झारखंड की होनहार बेटी अंकिता की मौत के ढाई साल बाद अब उसका सपना साकार होने वाला है। धनबाद के झरिया की रहने वाली अंकिता का बनाया मल्टीपर्पस चूल्हा अब हमेशा के लिए उसके नाम के साथ जुड़ जाएगा।

मरकर भी अमर हो गई झारखंड की होनहार बेटी अंकिता : अंकिता के नाम से पेटेंट होगा मल्टीपर्पस चूल्हा




अंकिता के बनाए गए चूल्हे का मॉडल

अंकिता अक्सर बिहार स्थित गांव जाती थी। वहां गर्म पानी की किल्लत और अन्य समस्याओं के समाधान से संबंधित आइडिया पर चर्चा करती थीं। इसी चर्चा के दौरान अमृता को इस मल्टीपर्पस चूल्हा बनाने का आइडिया आया, जिससे खाना बनने के साथ ही पानी भी गर्म हो सके। अंकिता ने इसी आइडिया पर प्रोजेक्ट तैयार करने का फैसला किया।

ऐसा है अंकिता का बनाया मल्टीपर्पस चूल्हा

यह लोहे की चादर से बना गोलाकार चूल्हा है, जिसमें दो परतें हैं। बीच वाले हिस्से में आग जलती है और दोनों परतों के बीच के हिस्से में पानी भरने की जगह है। खाना पकता है तो पानी भी गर्म होता रहता है।

पानी के उबलने पर बनने वाली भाप को पाइप से निकालने का भी इंतजाम है। भाप को पाइप से एक टैंक में ले जाकर ठंडा कर डिस्टिल्ड वाटर तैयार किया जा सकता है, इसका इस्तेमाल इन्वर्टर की बैटरी या किसी भी प्रकार के बैटरी में डिस्टिल्ड वाटर के रूप में किया जा सकता है।

Connect with Sahibganj News on Telegram and get direct news on your mobile, by clicking on Telegram.

0 Response to "मरकर भी अमर हो गई झारखंड की होनहार बेटी अंकिता : अंकिता के नाम से पेटेंट होगा मल्टीपर्पस चूल्हा"

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel