मुंगेर - खगड़िया गंगा पुल पर बने रेल सह सड़क पुल का CM नीतीश कुमार करेंगे उद्घाटन Sahibganj News Feb 3, 2022 Edit मुंगेर : मुंगेर - खगड़िया के बीच बने रेल सह सड़क पुल के एप्रोच पथ का उद्घाटन 11 फरवरी को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार करेंगे। सीएम कार्यालय से प्राप्त सूचना के अनुसार 11 फरवरी को श्री कृष्ण सेतु रेल सह सड़क पुल का उद्घाटन सीएम नीतीश कुमार के हाथों होगा।हालांकि सीएम पुल व एप्रोच पथ का उद्घाटन वर्चुअल या लाल दरवाजे में निर्माण स्थल पर करेंगे, इसकी पुष्टि अभी तक नहीं हो पाई है। इस संबंध में पूछे जाने पर मुंगेर के डीएम नवीन कुमार ने बताया कि सीएम कार्यालय से 11 फरवरी को उद्घाटन की सूचना मिली है,लेकिन उद्घाटन लाल दरवाजे स्थित एप्रोच पथ पुल स्थल पर होगा या पटना से मुख्यमंत्री वर्चुअल मोड में उद्घाटन करेंगे, इस बाबत किसी तरह का निर्देश अभीतक प्राप्त नहीं हुआ है। वहीं मुंगेर सांसद राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह ने भी 11 फरवरी को रेल सह सड़क पुल के उद्घाटन की तिथि घोषितहोने की बात पर सहमति जताते हुए कहा है कि उद्घाटन की तिथि निर्धारित हुई है, लेकिन कार्यक्रम अभी तय नहीं हो पाया है। इधर सीएम द्वारा उद्घाटन की तिथि निर्धारित होने के बाद एप्रोच पथ के शेष बचे कार्य को पूरा करने के लिए एजेंसी जोर - शोर में जुट गया है।Connect with Sahibganj News on Telegram and get direct news on your mobile, by clicking on Telegram.Telegram निचे दबा कर 👇 शेयर करना ना भूले
0 Response to "मुंगेर - खगड़िया गंगा पुल पर बने रेल सह सड़क पुल का CM नीतीश कुमार करेंगे उद्घाटन"
Post a Comment