नेहरू युवा केंद्र साहिबगंज की ओर से चलाया गया स्वच्छता अभियान कार्यक्रम Sahibganj News Feb 13, 2022 Edit Sahibganj News : नेहरू युवा केंद्र की ओर से सदर प्रखंड के राष्ट्रीय स्वयंसेवक कौशर अंसारी और चंदन कुमार के नेतृत्व में ग्राम अंबाडीह में स्वच्छता अभियान कार्यक्रम चलाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर अंबाडीह के ग्राम प्रधान और वार्ड सदस्य मुख्य रूप से उपस्थित रहे।उन्होंने नेहरू युवा केंद्र द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम की सराहना करते हुए ग्रामीणों से कहा कि हमें स्वच्छता के प्रति सजग रहना चाहिए, ताकि गंदगी से पनपने वाली बीमारियों से बचा जा सके। उन्होंने कहा कि आजकल बिमारी बढ़ने का मुख्य कारण यह है कि हमलोग ज्यादा से ज्यादा गंदगी तो फैलाते हैं,पर सफाई के मामले में सरकार पर आश्रित हो जाते हैं कि सफाई करना उनका कार्य है, जबकि हमारी ये सोच होनी चाहिए कि गंदगी करने वाले ही साफ - सफाई स्वयं करें। वहीं कार्यक्रम में उपस्थित कौशर अंसारी ने कहा कि हम अपने घरों की सफाई का कार्य सही तरीके से तो करते हैं,पर बात जब हमारे घर के सामने सड़कों की आती है तो हम सरकार पर निर्भर हो जाते हैं और सड़क धीरे - धीरे गंदा होता रहता है, फिर थोड़ा - थोड़ा टूटकर बिखरने लगता है और अंत में सड़क ख़त्म होने के कगार पर आ जाता है।इसपर हम सभी को मिलकर ध्यान देना चाहिए, ताकि हम अपने साथ - साथ अपने गाँव, कस्बा, पंचायत और देश को स्वच्छ बना सकें। मौके पर उपस्थित चंदन कुमार ने कहा की देश हित के लिए हमें कम से कम साल में 100 घंटा स्वच्छता मिशन के नाम पर निकालना चाहिए, ताकि गांधी जी के सपनों का भारत बनाया जा सके। कार्यक्रम के अंत में उपस्थित लोगों को स्वच्छता शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम में रूबेन माल्टो, अमित, सुरेश, सूरज, रूपेश, सन्नी सहित अन्य ग्रामीण उपस्थित रहे।Connect with Sahibganj News on Telegram and get direct news on your mobile, by clicking on Telegram.Telegram निचे दबा कर 👇 शेयर करना ना भूले
0 Response to "नेहरू युवा केंद्र साहिबगंज की ओर से चलाया गया स्वच्छता अभियान कार्यक्रम"
Post a Comment