साहिबगंज कॉलेज भूगोल विभाग के छात्रों ने बड़ा पंचगढ़ के सिंघाडी घोघी गांव जाकर शैक्षणिक भ्रमण किया Sahibganj News Feb 13, 2022 Edit Sahibganj News : साहिबगंज महाविद्यालय के भूगोल विभाग के फाइनल ईयर के सेमेस्टर Vl के छात्रों ने अपने पाठ्यक्रम के प्रोजेक्ट वर्क के लिए सामाजिक व आर्थिक सर्वेक्षण के लिए विभिन्न गांवों का दौर किया।इस क्रम में छात्र - छात्रों ने सामाजिक- आर्थिक चुनौती और सरकारी योजनाओं का लाभ या हानि जैसे विषयों को लेकर लोगों से प्रश्नोत्तर किया, साथ ही वैक्सीनेशन को लेकर भी लोगों को जागरूक किया।सर्वेक्षण के क्रम में विद्यार्थियों ने पाया कि सिघाड़ी गांव के लोग आज भी शौचालय, शुद्ध पेयजल एवं अन्य आवश्यक सुविधाओं के लिए जूझ रहे हैं। वहीं स्थानीय ग्रामीणों ने छात्रों को जमकर ख़रीखोटी सुनाते हुए कहा की आज भी हमें सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है।गाँव वालों ने बताया कि उन्हें ना तो इंदिरा आवास ना ही शौचालय और नहीं ही उज्ज्वला योजना जैसी किसी अन्य योजनाओं का लाभ ही मिल पा रहा है। गांव भ्रमण के क्रम में सिर्फ ये पाया गया की कोविड - 90 टीकाकरण अभियान शत - प्रतिशत पूरा किया जा रहा है।मौके पर भूगोल विभाग के डॉ. रणजीत कुमार सिंह ने बताया कि छात्रों को स्थानीय ग्रामीणों के विभिन्न चुनौती हेतू कुछ प्रश्नों को तैयार कर ग्रामीणों की समस्याओं से सम्बंधित जानकारी प्राप्त करने का मौका दिया गया है।इससे छात्रों में संवाद स्किल डेवलपमेंट होने में मदद मिलेगी। सर्वेक्षण टीम में साहिल, दीपांजलि, कनक कुमारी, अंजली कुमारी, अदीव सहित करीब दर्जन भर विद्यार्थी मौजूद थे।Connect with Sahibganj News on Telegram and get direct news on your mobile, by clicking on Telegram.Telegram निचे दबा कर 👇 शेयर करना ना भूले
0 Response to "साहिबगंज कॉलेज भूगोल विभाग के छात्रों ने बड़ा पंचगढ़ के सिंघाडी घोघी गांव जाकर शैक्षणिक भ्रमण किया"
Post a Comment