जिला काँग्रेस की बैठक साहिबगंज गंगा नदी के उस पार दियारा इलाकों में सम्पन्न Sahibganj News Feb 22, 2022 Edit Sahibganj News : साहिबगंज जिला काँग्रेस कमिटि की एक बैठक का आयोजन प्रद्युमन सिंह की अध्यक्षता में साहिबगंज प्रखंड के दियारा क्षेत्रों, रामपुर, हर प्रसाद, टोपरा टोला, रामनगर, मुरेला आदि गंगा के उस पार गांवों में किया गया। बैठक में सदस्यता अभियान, जनसमस्या और निदान, बुथ कमिटी का निर्माण जैसे विषयों पर चर्चा हुई।बैठक में काँग्रेस के प्रदेश सचिव अनिल ओझा मुख्य अतिथि के रूप में शामिल रहे। अनिल ओझा ने बताया कि जिला काँग्रेस कमिटि के सचिव डॉक्टर बुन्नी लाल सिंह, जिला मतस्य प्रकोष्ठ के अध्यक्ष देवराज सिंह, सुनील सिंह, राजू सिंह, उप मुखिया हर प्रसाद,युवा नेता धर्मेंद्र सिंह, उप मुखिया राजु सिंह की देख - रेख में दर्जनों लोगों को काँग्रेस का सदस्य बनाया गया। वहीं सभी बुथ पर बुथ कमिटी का निर्माण किया गया। मौके पर स्थानीय जनता ने बीते छह महीने से वृद्धा पेंशन नहीं मिलने की बात कही, वहीं छूटे हुए राशन कॉर्ड,रामपुर में हाई स्कूल का निर्माण, उप स्वास्थ्य केंद्र की माँग, शौचालय का निर्माण सहित विभिन्न समस्याओं पर भी चर्चा की गई तथा उसके निदान हेतु आगे की करवाई करवाने पर सहमति बनी। बैठक में चिंटु गुप्ता, संतोष यादव, बिनय यादव, महेश सिंह, धर्मेंद्र सिंह,प्रद्युमन सिंह, रामप्रवेश, रामजी, राम अवध, द्वारिका, रामभजन, उत्तम कुमार, राजकुमार, जयमंगल, रामप्रताप, ब्रहमदेव, बिरेंद्र, दीना सिंह, सरबजीत, महादेव, नंदु सिंह, गोपाल सिंह, अमरनाथ, बुध्धुराम, संजीत, राजकुमार ठाकुर, बिनोद, राजू, भूणेश्वर सिंह, सुभाष सिंह, शंकर, योगा सिंह समेत सेकड़ों लोगों ने भाग लिया।Connect with Sahibganj News on Telegram and get direct news on your mobile, by clicking on Telegram.Telegram निचे दबा कर 👇 शेयर करना ना भूले
0 Response to "जिला काँग्रेस की बैठक साहिबगंज गंगा नदी के उस पार दियारा इलाकों में सम्पन्न"
Post a Comment