धड़ल्ले से होता है साहिबगंज - बोरियो - तीनपहाड़ - राजमहल के रास्ते कोयले का अवैध कारोबार : प्रशासन बेख़बर Sahibganj News Feb 20, 2022 Edit Sahibganj News : बोरियो बाजार के रास्ते इनदिनों कोयला का अवैध कारोबार जोरों से चल रहा है। जहाँ कोयला माफिया दिन के उजाले में खुलेआम बोरियो बाजार के रास्ते ललमटिया और मोतिपहाडी से अवैध कोयला लेकर तीनपहाड़ - राजमहल के रास्ते पश्चिम बंगाल के ईँट भट्ठों में बेच देते हैं,वहीं कुछ कोयला माफियाओं के द्वारा बोरियो - बरहेट व साहिबगंज क्षेत्र में अवैध रूप से चल रहे बंगला ईँट भट्ठे में भी कोयला को बेच कर अच्छा खासा मुनाफा कमा लेते हैं। जानकरों की मानें तो उक्त अवैध कोयला ज्यादातर मोतिपहाडी गाँव से लेकर आते हैं, जहाँ ललमटिया से लेकर पश्चिम बंगाल के फरक्का ले जाने वाली एनटीपीसी की कोयला मालगाड़ी से उतारते हैं।बता दें कि जिले के जिरवाबड़ी थाना क्षेत्र के मदनशाही बस्ती सहित बोरियो प्रखंड के बांझी और राजमहल प्रखंड के बुधबरिया, टपुआ, महाराजपुर सहित मंडरो में अवैध कोयला का धंधा जोरों पर जारी है।मोतीपहाड़ी और आसपास के रेलवे साइडिंग से कोयला चुराकर जमा करके सप्ताह में दो से तीन ट्रक कोयला बाहर की मंडियों तक फर्जी कागजातों के सहारे भेजा जाता है। ऐसा भी नहीं है कि यह धंधा स्थानीय प्रशासन की नजर से छुपी हुई है, फिर भी यह धंधा रुकी नहीं है।इसी तरह ललमटिया के बंद पडे खदान से वर्षों से अवैध कोयला खनन कार्य जारी है। इसमें समय - समय पर छापामारी होती है। लेकिन कोयला तस्कर पकड़े नहीं जाते हैं। सिर्फ चंद साइकिल वालों को परेशान करके खानापूर्ति कर ली जाती है।इसी तरह बरहेट प्रखंड से भी भारी मात्रा में कोयला जिले के विभिन्न हिस्सों में लाकर खपाया जाता है। जहां कोयला जमा करने के बाद बाइक, ट्रैक्टर, साइकिल के माध्यम से बिहार, बंगाल और झारखण्ड के कई जिलों तक कोयला पहुंचाया जाता है। अब देखना लाजमी होगा कि प्रखंड व जिला प्रशासन इस तरह के अवैध कोयला कारोबार पर कबतक रोक लगा पाती है।Connect with Sahibganj News on Telegram and get direct news on your mobile, by clicking on Telegram.Telegram निचे दबा कर 👇 शेयर करना ना भूले
0 Response to "धड़ल्ले से होता है साहिबगंज - बोरियो - तीनपहाड़ - राजमहल के रास्ते कोयले का अवैध कारोबार : प्रशासन बेख़बर"
Post a Comment