हटिया रोड स्थित अंजुमन नगर से मस्ज़िद के पीछे एक वृद्ध की मिली लाश : स्थिति साफ नहीं Sahibganj News Mar 4, 2022 Edit Sahibganj News : साहिबगंज हटिया रोड स्थित अंजुमन नगर के मस्ज़िद के पीछे घनी झाडियों में शुक्रवार को लगभग 60 वर्षीय वृद्ध का शव बरामद किया गया। घटना जिरवाबाड़ी थाना क्षेत्र के अंजुमन नगर इलाके से मस्ज़िद जाने वाली सड़क का है।पुलिस को सूचना मिली की मस्ज़िद के पीछे झाड़ियों में एक वृद्ध की लाश पड़ी है। रास्ते से गुजरने वाले लोगों की सबसे पहले इस पर नजर पड़ी। कुछ लोगों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी। सूचना के बाद जिरवाबाड़ी थाना प्रभारी सुनील कुमार अपने दलबल के साथ मौके पर पहुंचे।अनजान वृद्ध के शव की पहचान की कराने का प्रयास किया गया, लेकिन कोई पुख्ता जानकारी नहीं मिल सकी। करीब 3 घंटे तक चली जांच के बावजूद पुलिस को घटना अथवा बुजुर्ग के संबंध में कोई ठोस जानकारी नहीं मिल सकी है।पुलिस अधिकारियों ने घटना की जानकारी आलाधिकारियों को दी। उन्होंने बुजुर्ग की पहचान उजागर करने के लिए पुलिस के अधिकारियों को ग्रामीणों से पूछताछ करने के लिए कहा।इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए साहिबगंज अस्पताल भेजा गया। रिपोर्ट आने के बाद ही इस मामले में स्थिति कुछ साफ हो सकेगी। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मामले की जांच जारी है। अब तक कुछ भी साफ नहीं हो सका है।Connect with Sahibganj News on Telegram and get direct news on your mobile, by clicking on Telegram.Telegram निचे दबा कर 👇 शेयर करना ना भूले
0 Response to "हटिया रोड स्थित अंजुमन नगर से मस्ज़िद के पीछे एक वृद्ध की मिली लाश : स्थिति साफ नहीं"
Post a Comment