3 दिवसीय बैडमिंटन टूर्नामेंट का हुआ समापन : SP - DC की जोड़ी ने जीता ओपन युगल का खिताब


Sahibganj News : तीन दिवसीय जिला बैडमिंटन एसोसिएशन द्वारा आयोजित जिला स्तरीय बैडमिंटन टूर्नामेंट का भव्य समापन समारोह आयोजित किया गया।

3 दिवसीय बैडमिंटन टूर्नामेंट का हुआ समापन : SP - DC की जोड़ी ने जीता ओपन युगल का खिताब



वहीं खिलाड़ियों के उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए सभी पदाधिकारी व गणमान्य लोगों ने हौसला अफजाई की। मौके पर उपायुक्त रामनिवास यादव ने कहा कि साहिबगंज बैडमिंटन एसोसिएशन के सदस्यों ने टूर्नामेंट का सफ़ल अयोजन किया है, यह आने वाले समय में मील का पत्थर साबित होगा। खिलाड़ियों के लिए यह बड़ा अवसर था और खिलाड़ियों ने अपना - अपना उत्कृष्ठ प्रदर्शन भी किया।

मैच विश्लेषण

उपायुक्त रामनिवास यादव व पुलिस कप्तान अनुरंजन किस्पोस्टा की जोड़ी ओपेन युगल प्रतियोगिता के विजेता बनें। वहीं बहुत रोमांचक मुकाबले में ओपन एकल खिताब पुरुष प्रतियोगिता में स्नेह शर्मा को हराकर आदित्य मनोज जिला चैंपियन बने।

उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक की जोड़ी ने संतोष कुमार उर्फ रिंकू और शिवजी पासवान को 2 - 1 से हराया। जबकि आदित्य मनोज ओपन एकल के पुरुष स्पर्धा में जिला चैंपियन बने। बता दें कि रमन व आदित्य की जोड़ी को हरा कर डीसी - एसपी ने फाइनल में जगह बनाई थी।

सम्मानित हुए

साहिबगज बैडमिंटन एसोसिएशन की ओर से आयोजित सम्मान समारोह में डीसी, एसपी, डीएफओ, खेल पदाधिकारी, नवोदय विद्यालय, जमुनादास विद्यालय के खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया।

उपायुक्त ने खिलाड़ियों का परफॉर्मेंस देख खिलाड़ी को प्रोत्साहित किया, साथ ही भविष्य में संताल परगना प्रमंडल स्तरीय प्रतियोगिता आयोजित करने पर चर्चा भी की। टूर्नामेंट में साहिबगंज सदर, ग्रामीण, राजमहल, तलझारी, बरहेट, बोरियो, बरहरवा और मंडरो प्रखंड के खिलाड़ियों ने भाग लिया।

मौके पर नवोदय विद्यालय के प्राचार्य डॉ. राज कुमार सिंह कपूर, यमुनादास विद्यालय की शिक्षिका मीरा कुमारी, चैंबर ऑफ कॉमर्स के नवीन भगत, संजय शर्मा, सहित जिले के विभिन्न प्रखंडों के खिलाड़ी उपस्थित थे।

Connect with Sahibganj News on Telegram and get direct news on your mobile, by clicking on Telegram.

0 Response to "3 दिवसीय बैडमिंटन टूर्नामेंट का हुआ समापन : SP - DC की जोड़ी ने जीता ओपन युगल का खिताब"

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel