बिहार की एक महिला ने मेढ़क की शक्ल जैसे दिखनेवाले बच्चे को दिया जन्म : हुई कुछ घंटे में मौत Sahibganj News Mar 6, 2022 Edit गया : जिले के गुरुआ प्रखंड स्वास्थ्य केंद्र में शनिवार की रात एक महिला ने अजीबोगरीब बच्चे को मेंढक के रूप में जन्म दिया। यूं तो किसी के घर बच्चे के जन्म लेने पर आसपड़ोस व सगे संबंधियों को ही पता लगता है, लेकिन यहां मामला कुछ और ही था।गुरुआ समुदाय स्वास्थ्य केंद्र अस्पताल में जैसे ही सरिता देवी और गोविंद पासवान के बच्चे का जन्म हुआ, सब दंग रह गए। जन्मे हुए बच्चे का आकार देखने में बड़ा ही अजीबोगरीब था। उसकी गर्दन नहीं थी और बड़ी - बड़ी आंखें थी। बिल्कुल एक मेंढक की तरह।यह खबर आग की तरह आसपास के क्षेत्र में व मीडिया में फैल गई। सभी अचंभित थे उस बड़ी - बड़ी आंखों वाले बच्चे को देखकर। सभी को यह लग रहा था कि जैसे एक मेंढक ही एक बच्चे के शरीर पर अपना मुंह लगाकर आया हो।अस्पताल में इस अजीबो गरीब बच्चे को देखेने के लिए अनगिनत लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा। इतना ही नहीं जिसने भी मेंढक जैसे दिखने वाले बच्चे को देखा। उनके मुंह से बस यही निकला कि हो ना हो यह बच्चा किसी अभिशाप का शिकार है। हालांकि जन्म के कुछ घंटे बाद ही बच्चे की मौत हो गई।गुरुआ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टर तनवीर आलम ने बताया कि ऐसे अविकसित बच्चे का जन्म दुर्लभ होता है। बच्चे को बचाया नहीं जा सका, लेकिन मां सरिता देवी की तबीयत ठीक है। उन्होंने कहा कि ऐसे अविकसित बच्चे ज्यादा समय तक जीवित नहीं रहते।Connect with Sahibganj News on Telegram and get direct news on your mobile, by clicking on Telegram.Telegram निचे दबा कर 👇 शेयर करना ना भूले
0 Response to "बिहार की एक महिला ने मेढ़क की शक्ल जैसे दिखनेवाले बच्चे को दिया जन्म : हुई कुछ घंटे में मौत"
Post a Comment