Free Homeopathy Camp का आयोजन : सभी बीमारियों का इलाज Homeopathy में संभव - Dr. Suryanand Sahibganj News Mar 28, 2022 Edit Sahibganj News : साहिबगंज शहर के सुप्रसिद्ध पूर्व होमियोपैथ चिकित्सक स्वर्गीय डॉक्टर एमके पोद्दार की 11वीं पुण्यतिथि पर उनके पुत्र डॉक्टर सूर्यानंद ने पिछड़े इलाको में शिविर लगा कर जरूरतमंदों व लाचारों की जांच कर उन्हें मुफ्त में दवा उपलब्ध कराई।अपने पिता की 11वीं पुण्यतिथि पर डॉ. सूर्यानंद ने महादेवगंज के शोभनपुर मठिया में संत धनीदास महाराज के मठ के महंत भरत दास महाराज के सानिध्य में शिविर का आयोजन किया। जिसका उद्घाटन महाराज के शिष्य शिव शंकर दास महाराज, समाजसेवी संत प्रजापति प्रकाश बाबा,डॉक्टर सूर्यानंद एवं उनकी धर्मपत्नी डॉक्टर उमा कुमारी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। शिविर में डॉक्टर सूर्यानंद एवं उनकी डॉक्टर पत्नी उमा कुमारी ने लोगों की निःशुल्क जांच कर उन्हें होमियोपैथ की दवाइयां दी। मौके पर डॉक्टर सूर्यानंद प्रसाद ने बताया कि होमियोपैथ एक सस्ती व कारगर चिकित्सा पद्धति है।इसमें छोटी से लेकर बड़ी से बड़ी बीमारियों का इलाज संभव है। लोगों को इस पद्धति को अपनाना चाहिए। डॉक्टर सूर्यानंद ने बताया कि अपने पूज्य पिता की पुण्यतिथि पर हर वर्ष एकदिवसीय नि:शुल्क चिकित्सा शिविर सह औषधि वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है।इसी क्रम में सोमवार को भी मरीजों को निःशुल्क होमियोपैथिक दवा का वितरण किया गया। स्वर्गीय डाक्टर पोद्दार के तृतीय पुत्र एस एन पोद्दार और उनकी धर्मपत्नी डाक्टर उमा कुमारी ने शोभनपुर मठिया, डेरा, महादेवगंज, सुखराज टोला, छोटी सोलबंधा, तालबन्ना आदि गाँवों के सैकड़ों महिला - पुरुष, बच्चे बच्चियों को चिकित्सकीय जांच के उपरान्त होमियोपैथिक दवा का निःशुल्क वितरण किया। इसमें मुख्य रूप से गैस्ट्रिक, ब्लडप्रेशर, जोड़ों का दर्द, सर दर्द, ट्यूमर आदी की जांच की गई।डॉक्टर सूर्यानंद ने बताया की इन क्षेत्रों मे स्वच्छ पानी के अभाव के कारण गैस की समस्या, ट्यूमर आदि बिमारियों से संबंधित रोगी आए, जिनका समुचित इलाज किया गया। मौके पर डाक्टर एसएन प्रसाद की टीम में सिकन्दर लाल पोद्दार, हर्ष कुमार, भरत दास महाराज के शिष्य समाजसेवी संत प्रजापति प्रकाश बाबा, शिव शंकर दास महराज, गोपाल कुमार, साधु - संतों की टोली, स्थानीय ग्रामीण उपस्थित रहे।Connect with Sahibganj News on Telegram and get direct news on your mobile, by clicking on Telegram.Telegram निचे दबा कर 👇 शेयर करना ना भूले
0 Response to "Free Homeopathy Camp का आयोजन : सभी बीमारियों का इलाज Homeopathy में संभव - Dr. Suryanand"
Post a Comment