प्रदूषित हो रहे पर्यावरण के कारण कई वनस्पतियां और जीवजंतु विलुप्ति के कगार पर हैं, प्रोफेसर मीरा चौधरी प्रतिनिधि Sahibganj News Mar 28, 2022 Edit Sahibganj News : नेहरू युवा केंद्र के अंतर्गत नमामि गंगे परियोजना के तहत सात दिवसीय स्पेयरहेड आवासीय प्रशिक्षण शिविर के आज पांचवे दिन प्रथम सत्र की शुरुआत नियमानुसार गंगा गीत से की गई।दूसरे सत्र के प्रशिक्षक के रूप में भारतीय वन्यजीव संस्थान के क्लस्टर लीडर राजेश कुमार ने गंगा नदी के बेसिन में जलीय जीवों के समुदाय आधारित संरक्षण एवं पारिस्थितिकी तंत्र पर चर्चा की, प्रशिक्षक राजेश कुमार ने गंगा नदी में पाए जाने वाले जीवों पर कई महत्वपूर्ण तथ्य दिए।उन्होंने बताया कि गंगा को स्वच्छ रखने के लिए हमें पारिस्थितिकी तंत्र पर भी ध्यान देना होगा, ताकि सभी जीवों का जीवन यापन हो सके। उन्होंने कहा कि यदि किसी एक जीव का भी जीवन समाप्त हो जाएगा, तो पूरे पारिस्थितिकी तंत्र पर इसका बुरा प्रभाव पड़ेगा, जोकि गंगा को स्वच्छ रखने में सहायक नहीं होगा।दिन के तृतीय सत्र में साहिबगंज महाविद्यालय के राजनीति विज्ञान के प्रोफेसर कुणालकांत वर्मा ने पदयात्रा, रैली एवं प्रभात फेरी विषय पर युवाओं को जानकारी देते हुए बताया कि प्रभात फेरी, पदयात्रा या रैली को करने से पूर्व जिला प्रशासन को आवेदन देकर उनकी अनुमति लेना आवश्यक है और इस तरह के क्रियाकलाप को शांतिपूर्वक व सुचारु ढंग से करने की आवश्यकता होती है,ताकि किसी भी व्यक्ति विशेष को किसी प्रकार की परेशानी ना हो और हम अपनी बात को सभी के सामने ढंग से रख पाएं। उन्होंने युवाओं को संविधान में उल्लेखित आर्टिकल -19 के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि सभी को संविधान अवश्य पढ़नी चाहिए, ताकि वे अपने अधिकारों को समझ सकें।दिन के चतुर्थ सत्र के प्रशिक्षक के रूप में साहिबगंज महाविद्यालय के वनस्पति विज्ञान विभाग की प्रोफेसर मीरा चौधरी रहीं। उन्होंने अपने सत्र में युवाओं के साथ वनस्पति, गंगा नदी की विशेषताओं पर चर्चा करते हुए युवाओं को पर्यावरण में उपस्थित कई प्रकार के वनस्पतियों के बारे में तथा कई ऐसे वनस्पतियों के बारे में भी बताया, जिसके कारण गंगा खुद को स्वच्छ रख पाती हैं। उन्होंने कहा कि इस प्रदूषित हो रहे पर्यावरण के कारण कई वनस्पतियां विलुप्त हो गई हैं और कई विलुप्ति के कगार पर हैं। परंतु हमें पर्यावरण को संतुलित बनाए रखने के लिए वृक्षारोपण अवश्य करना चाहिए, ताकि पर्यावरण में ऑक्सीजन की मात्रा पर्याप्त रूप में उपस्थित रहे और ग्लोबल वॉर्मिंग जैसी अनियंत्रित समस्याओं का समाधान हो पाए।नेहरू युवा केंद्र के नमामि गंगे परियोजना के जिला परियोजना अधिकारी अंकित कुमार सिंह ने कहा कि यदि प्रत्येक स्पेयरहेड 10 लोगों को भी जागरूक करता है तो मां गंगा को स्वच्छ करने में काफी सहायक होगी एवं हम इसे जल्द से जल्द स्वच्छ कर पाएंगे।Connect with Sahibganj News on Telegram and get direct news on your mobile, by clicking on Telegram.Telegram निचे दबा कर 👇 शेयर करना ना भूले
0 Response to "प्रदूषित हो रहे पर्यावरण के कारण कई वनस्पतियां और जीवजंतु विलुप्ति के कगार पर हैं, प्रोफेसर मीरा चौधरी प्रतिनिधि"
Post a Comment