पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक का जमालपुर, भगलपुर, साहिबगंज स्टेशन का दौरा आज, करेंगे जमालपुर वर्कशॉप और इरिमी संस्थान का निरीक्षण Sahibganj News Mar 25, 2022 Edit Sahibgnj News : 26 मार्च को पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक अरुण अरोड़ा एक दिवसीय दौरे पर जमालपुर आ रहे हैं और जमालपुर वर्कशाप एवं इरिमी संस्थान का निरीक्षण करेंगे।महाप्रबंधक जमालपुर में लगभग 8 घंटे रहेंगे। वहां का निरीक्षण करने के बाद महाप्रबंधक भागलपुर आएंगे। भागलपुर में निर्माण हो रहे हाइटेक एलएचबी यार्ड का निरीक्षण करेंगे। उसके बाद साहिबगंज स्टेशन का भी निरीक्षण करेेंगे।शीघ्र ही अब जमालपुर - किऊल रेल सेक्शन स्थित अभयपुर स्टेशन पर ट्रेन संख्या 14003/04 मालदा-नई दिल्ली न्यू फरक्का एक्सप्रेस का ठहराव होगा। रेलवे बोर्ड से जल्द ही ठहराव मिलने की उम्मीद है।हालांकि ट्रेन ठहराव की मंजूरी मिलने से अभयपुर के साथ - साथ धरहरा और कजरा के यात्रियों को भी काफी सहूलियत होगी। इन्हें दिल्ली जाने के लिए एक और ट्रेन मिल जाएगी। इस स्टेशन पर न्यू फरक्का एक्सप्रेस का ठहराव होता था।बाद में इसे हटा दिया गया। जिसके बाद यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इस ट्रेन से सफर करने के लिए यात्रियाें को किऊल या जमालपुर स्टेशन आना पड़ता है। लेकिन अब ठहराव मिलने से यात्रियाें की परेशानी कम हो जाएगी।Connect with Sahibganj News on Telegram and get direct news on your mobile, by clicking on Telegram.Telegram निचे दबा कर 👇 शेयर करना ना भूले
0 Response to "पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक का जमालपुर, भगलपुर, साहिबगंज स्टेशन का दौरा आज, करेंगे जमालपुर वर्कशॉप और इरिमी संस्थान का निरीक्षण"
Post a Comment