भागलपुर में जहरीली शराब से हुई मौत मामले में 8 गिरफ्तार : 2 कारोबारी साहिबगंज के भी Sahibganj News Mar 25, 2022 Edit Bhagalpur : भागलपुर में ज़हरीली शराब से हुई मौतों के बाद जिला प्रशासन चिर निंद्रा से जगी और बड़ी कार्रवाई करते हुए आठ लोगों को गिरफ्तार किया है। इस संबंध में सिटी एसपी स्वर्ण प्रभात ने प्रेसवार्ता करते हुए मामले कि जानकारी दी है।उन्होंने बताया कि शराब का कारोबार करने वाले साहिबगंज निवासी श्याम चौधरी के बेटे सागर चौधरी तथा सचिन चौधरी से शराब खरीदा गया था। सागर चौधरी एवं सचिन चौधरी की गिरफ्तारी छापामारी के क्रम में 10 लीटर शराब के साथ गिरफ्तार किया गया था।उपरोक्त व्यक्तियों से पूछ - ताछ एवं स्वीकारोक्ति ब्यान के आधार पर तथा इनकी निशानदेही के आधार पर हरियारी गाँव में छापामारी किया गया।छापामारी करके शराब की बोतल के ढक्कन के ऊपर चिपकाने वाला झारखण्ड सरकार का उत्पाद लोगो 150 पीस, एक पॉलिथीन मे रखा मैकडुअल कंपनी का ढक्कन एवं लॉक 80 पीस, मैकडुअल कपनी का रैपर 103 पीस , इम्पीरियाल ब्लु कंपनी का ढक्कन 85 पीस समेत कई सामान बरामद किया है।Connect with Sahibganj News on Telegram and get direct news on your mobile, by clicking on Telegram.Telegram निचे दबा कर 👇 शेयर करना ना भूले
0 Response to "भागलपुर में जहरीली शराब से हुई मौत मामले में 8 गिरफ्तार : 2 कारोबारी साहिबगंज के भी"
Post a Comment