मेहरमा में राज कर रहे हैं बालुखोर व पत्थर चिप्स माफिया : हर गाड़ी का रेट तय Sahibganj News Mar 28, 2022 Edit Godda : गोड्डा जिले के मेहरमा थाना क्षेत्र के विभिन्न जगहों पर बालूखोर व पत्थर चिप्स माफिया राज कर रहे हैं। बताया जाता है कि पिरोजपुर - भगैया मुख्यमार्ग में सुखाडी गांव के निकट व मेहरमा बायपास में अवैद्य बालू डिपो खोलकर बालुखोर दिनरात डंपिंग का काम कर रहे हैं,वहीं दूसरी ओर थाना क्षेत्र के पिरोजपुर - भगैया मुख्य मार्ग में ट्रेन के कंटेनर जैसे बाइस चक्का वाली बड़ी वाहनों का परिचालन हो रहा है। जिसमें स्थानीय थाना का संरक्षण पूरी तरह से प्राप्त है। हद की बात तो यह रही कि कई बार अखबार ने खबर को प्रमुखता से लिखा,लेकिन मेहरमा से लेकर जिले के वरीय अधिकारियों की ओर से कोई ठोस कार्रवाही नहीं की जाती। आपको बता दें की स्थानीय थाना क्षेत्र में बीते तीन दिन पहले गोड्डा डीटीओ व डीएमओ ने कार्रवाही की थी, लेकिन थाना क्षेत्र में पत्थर माफिया का मनोबल इतने ऊँचे आसमान में है कि डीटीओ व डीएमओ से पत्थर माफिया उलझ गए थे।इतना ही नही थाना क्षेत्र के विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों में चर्चा है कि नया वाहन इंट्री का भी रेट तय कर दिया गया है। स्थानीय ग्रामीण क्षेत्र के लोगों ने बताया कि देर रात्रि यह सिस्टम बन गया है कि वाहनों की लंबी - लंबी कतार लगाकर और वाहन पकड़कर नजराना के शह पर छोड़ दिया जाता है,वाहनों के इन लंबी - लंबी कतारों से ग्रामीण क्षेत्रों में ग्रामीणों को आने - जाने में काफी दिक्कत होती है, लेकिन स्थानीय थाना की पुलिस यह कारनामे करने से तनिक नही कतराती है। इधर क्षेत्र में चर्चा है कि स्थानीय एक वरीय पत्रकार का व्हाट्सअप थाना प्रभारी द्वारा इसलिए ब्लॉक किया गया है की वाहन पकड़ने में कोई दिक्कतों का सामना न करना पड़े।इधर थाना क्षेत्र के विभिन्न गांवों में बड़ी वाहनों के परिचालन से ग्रामीणों में रोष है। ग्रामीण बताते है कि इस मुख्यमार्ग में बड़ी वाहनों के परिचालन के कारण धूलकण से लोग परेशान हैं। हालांकि अब यह देखना दिलचस्प होगा कि ऐसे मामले पर गोड्डा एसपी व दुमका डीआईजी व जिले के डीसी क्या कार्रवाही करते है?Connect with Sahibganj News on Telegram and get direct news on your mobile, by clicking on Telegram.TelegramBy : राधेश्याम यादव निचे दबा कर 👇 शेयर करना ना भूले
0 Response to "मेहरमा में राज कर रहे हैं बालुखोर व पत्थर चिप्स माफिया : हर गाड़ी का रेट तय"
Post a Comment