साहिबगंज महिला महाविद्यालय विकास समिति की बैठक सम्पन्न : पारित किए गए कई प्रस्ताव Sahibganj News Mar 5, 2022 Edit Sahibganj News : साहिबगंज महिला महाविद्यालय विकास समिति की बैठक प्राचार्य डॉ. राधा सिंह की अध्यक्षता में प्राचार्य कक्ष में आयोजित की गई।बैठक में महिला महाविद्यालय के नए भवन के लिए आवश्यक आधारभूत संरचनाएं व सुविधाएं जैसे, आवश्यक उपकरण, शैक्षणिक व्यवस्था को सुदृढ़ करने हेतु योग्य शिक्षक, प्राचार्य कक्ष में कंप्यूटर, वाई - फाई ओवरहैड प्रोजेक्टर,खेल संबंधी सामाग्री, उपकरण, जेरॉक्स मशीन, प्रयोगशाला, पुस्तकाल आदि का प्रस्ताव पारित किया गया। बैठक में निर्णय लिया गया की स्थानीय विधायक, सांसद, नगर पालिका, नगर परिषद से मदद लेकर छात्रों व शिक्षकों के लिए जरूरी आधारभूत सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएगी।साथ ही जिला प्रशासन से सहयोग लेने की बात भी कही गई, ताकि सुरक्षा, स्वच्छता, पानी, सेमिनार हॉल आदि जैसी समस्याओं को दूर किया सके।बैठक में महाविद्यालय विकास समिति के सदस्य डॉक्टर रणजीत कुमार सिंह, डॉ. मीरा चौधरी, डॉ. ध्रुव ज्योति कुमार सिंह, डॉ. सिदाम सिंह मुंडा, प्रोफेसर घनश्याम महतो, प्रो. शाश्वती कुमारी, लेकापाल मोहित सिन्हा व कर्मी उपस्थित थे।Connect with Sahibganj News on Telegram and get direct news on your mobile, by clicking on Telegram.Telegram निचे दबा कर 👇 शेयर करना ना भूले
0 Response to "साहिबगंज महिला महाविद्यालय विकास समिति की बैठक सम्पन्न : पारित किए गए कई प्रस्ताव"
Post a Comment