Badminton Tournament का दूसरा दिन : बालिका एकल वर्ग में मिसिसा का जलवा Sahibganj News Mar 5, 2022 Edit Sahibganj News : तीन दिवसीय बैडमिंटन टूर्नामेंट के दूसरे दिन मिमिसा चक्रवर्ती का जलवा बरकरार रहा। वे बालिका एकल वर्ग प्रतियोगिता में विजेता बनी। वहीं बालिका युगल जोड़ी में भी मिमीसा चक्रवती की जोड़ी जिला चैम्पियन बनी।बता दें कि कल देर शाम उपायुक्त रामनिवास यादव व आरक्षी अधीक्षक अनुरंजन किस्पोट्टा की जोड़ी ने तालझारी के अभिषेक सोरेन की जोड़ी को कड़ी टक्कर देते हुए दूसरे राउंड का मैच जीत लिया।युगल जोड़ी में संतोष कुमार एवं शिवजी पासवान की युगल जोड़ी ने सीधे सेटों में अमन साह की जोड़ी को 2-0 से मात दिया, वहीं अनुराग कुमार सिंह एवं जयप्रकाश वर्मा की जोड़ी ने सीधे सेट में दो शून्य से जीत दर्ज की।जबकि बालिका एकल के दूसरे फाइनल में नवोदय विद्यालय की प्रिया रानी संघर्ष करने के बाद भी जाह्नवी प्रिया से 2-1 से हार गईं। बता दें कि साहिबगंज के सिद्धो - कान्हू स्टेडियम के चाँद - भैरव इनडोर स्टेडियम में लगातार दुसरे दिन का बैडमिंटन टूर्नामेंट आयोजित किया गया।खिलाड़ियों में उत्साह व जुनून है और वे अनुशासित हो कर खेल का आनंद ले रहे हैं। एंपायर की भूमिका नीरज सक्सेना, मनोज काशी व संजय दीवान अच्छी तरह से निभा रहे हैं, वहीं स्कोरर के रूप में जयप्रकाश वर्मा व रमण कुमार ने अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया।अनुराग कुमार सिंह, सचिव दीपक कुमार मिश्रा, उपाध्यक्ष डॉ. रणजीत कुमार सिंह, साहिबगंज बैडमिंटन एसोसिएशन के सभी सदस्यों का टूर्नामेंट के सफ़ल संचालन में सहरानीय भूमिका रही है। प्रतियोगिता का संचालन खेल पदाधिकारी दिलीप कुमार की विशेष देख - रेख में अयोजित किया जा रहा है।\बता दें कि आज देर शाम होनेवाला फाइनल मुकाबला रोमांचक होने की उम्मीद है। समापन समारोह की सारी तैयारी पूरी कर ली गई है। जहां उपयुक्त, आरक्षी अधीक्षक, वन प्रमंडल पदाधिकारी, डीएसओ सहित बैडमिंटन संघ के वरीय अधिकारी मौजूद रहेगें।Connect with Sahibganj News on Telegram and get direct news on your mobile, by clicking on Telegram.Telegram निचे दबा कर 👇 शेयर करना ना भूले
0 Response to "Badminton Tournament का दूसरा दिन : बालिका एकल वर्ग में मिसिसा का जलवा"
Post a Comment