Sandhya College में Students को National Voter Awareness Contest से कराया गया अवगत
Sahibganj News : नेशनल वोटर अवेयरनेस कांटेस्ट के व्यापक प्रचार - प्रसार हेतु संध्या कॉलेज में विभिन्न गतिविधियों से संबंधित जागरूकता हेतु कार्यक्रम आयोजित किया गया।
इच्छुक प्रतिभागी निर्वाचन आयोग के स्वीप वेबसाईट http://www.voterawarenesscontest.in एवं ecisveep.nic.in/contest पर क्लिक करें।इसमें कोई भी व्यक्ति भाग ले सकते हैं, जिसमें उत्कृष्ट प्रतिभागियों को इलेक्शन कमीशन ऑफ़ इंडिया द्वारा इनाम दे कर पुरस्कृत किया जायेगा।
कार्यक्रम के माध्यम से सभी नागरिकों से अनुरोध किया कि अधिक से अधिक संख्या में राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय मतदाता जागरूकता प्रतियोगिता 2022 में उपलब्ध कराये गये लिंक के माध्यम से पंजीकरण करवाते हुये भाग लेने की कृपा करें।
Connect with Sahibganj News on Telegram and get direct news on your mobile, by clicking on Telegram.
0 Response to "Sandhya College में Students को National Voter Awareness Contest से कराया गया अवगत"
Post a Comment