साहिबगंज अस्पताल में शहीद दिवस पर किया गया स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन Sahibganj News Mar 23, 2022 Edit Sahibganj News : शहीद दिवस के अवसर पर और शहीदों की याद में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन उमा अमृता फाउंडेशन द्वारा साहिबगंज सदर अस्पताल में किया गया। कार्यक्रम के संयोजक सत्यम सिंह राजपूत ने रक्तदान करके शिविर का श्रीगणेश किया।मौके पर संस्थापक प्रशांत शेखर, सह सचिव अविनाश शर्मा, उपाध्यक्ष विशाल ठाकुर सनी कुमार, आनंद कुमार, अरविंद राय, सहसंयोजक अनुराग राहुल मुख्य रूप से उपस्थित थे। संस्थापक प्रशांत शेखर ने बताया कि रक्तदान करने वालों में सत्यम सिंह राजपुत, अमन पासवान, विशाल ठाकुर,सन्नी कुमार साह, बीरू सोरेन, आनंद कुमार, अंकुर कुमार शामिल थे। वहीं सहसंयोजक अनुराग राहुल ने कहा कि उमा अमृता फाउंडेशन यह विश्वास करती है कि युवाओं का समाज में बदलाव के लिए एक महत्वपूर्ण योगदान होता है और रक्तदान के क्षेत्र में हमारा मकसद ज्यादा से ज्यादा युवाओं को इससे जोड़ना है।Connect with Sahibganj News on Telegram and get direct news on your mobile, by clicking on Telegram.Telegram निचे दबा कर 👇 शेयर करना ना भूले
0 Response to "साहिबगंज अस्पताल में शहीद दिवस पर किया गया स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन"
Post a Comment