बोरियो प्रेस रिपोर्टर अमर दास ने छह साल के बच्चे आर्यन खान को रक्तदान कर बचाई जान Sahibganj News Apr 4, 2022 Edit Related: स्वनिधि से समृद्धि–मैं भी डिजिटल" अभियान का समापन, 70 स्ट्रीट वेंडरों को मिला लाभझारखंड ईस्टर्न चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री की अहम बैठक सम्पन्न बोरियो प्रखंड में बीएलओ और पर्यवेक्षकों के लिए प्रशिक्षण आयोजित साहिबगंज के कोदरजन्ना निवासी प्रिंस के रिश्तेदार ने आर्यन खान नाम का बच्चा जो की एनीमिया रोग से ग्रसित है और काफी दिनों से बीमार चल रहा है। सुबह युथ कांग्रेस के बोरियो विधानसभा अध्यक्ष असगर अफरीदी को फोन आया की छह साल का बच्चा है, जिसे एक यूनिट O+ ब्लड की बहुत सख्त आवश्यकता है,तभी असगर ने प्रेस रिपोर्टर अमर दास को फोन किया और 30 किलोमीटर की यात्रा कर साहिबगंज के सदर अस्पताल में जाकर मरीज को रक्तदान किया। मरीज के परिजनों ने दोनों को दिल से धन्यवाद देते हुए कहा कि इस तरह के नेक काम हरेक इंसान को करते रहना चाहिए, क्योंकि रक्तदान महादान होता है।Connect with Sahibganj News on Telegram and get direct news on your mobile, by clicking on Telegram.Telegram निचे दबा कर 👇 शेयर करना ना भूले Related Newsभारतीय नव वर्ष विक्रम संवत 2079 के स्वागत में निकाली गई शोभायात्रातरराष्ट्रीय फिजिकली चैलेंज क्रिकेट फाइनल मैच में उधवा प्रखंड के शौकत अली ने किया प्रतिनिधित्वसभी विद्यालय बच्चों समेत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम में 01 अप्रैल को जुड़ेंगेनेहरू युवा केंद्र द्वारा सात दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का हुआ समापन : गंगा के स्वच्छ, निर्मल, अविरल के लिए लिया गया प्रणसरस्वती शिशु विद्या मंदिर में शैक्षणिक सत्र 2022 - 23 का आरंभ हुआसाहिबगंज के मुक्तेश्वर धाम घाट किनारे एक महिला का शव बरामद : पंचनामा भरकर लाश परिजनों को सौंपाSahibganj की Athlete Husn Ara Praveen का SAI में हुआ चयन, SAI में Select होने वाली दूसरी बालिका खिलाड़ीभारतीय स्टेट बैंक के सहयोग से प्रशिक्षण प्राप्त प्रशिक्षुओं के लिए एलुमनी मीट का हुआ आयोजन
0 Response to "बोरियो प्रेस रिपोर्टर अमर दास ने छह साल के बच्चे आर्यन खान को रक्तदान कर बचाई जान"
Post a Comment