बोरियो प्रखंड में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के आखिरी दिन नामांकन पत्र दाखिल करने को उमड़ी भीड़ Sahibganj News Apr 24, 2022 Edit Sahibganj News : साहिबगंज बोरियो प्रखंड में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के प्रथम चरण का नामांकन पत्र दाखिल करने के अंतिम दिन मुखिया पद के लिए 20 और वार्ड सदस्य के लिए 106 उम्मीदवारों ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया।वहीं पंचायत समिति सदस्य के लिए एसडीओ के समक्ष 21 उम्मीदबारों ने नामांकन पत्र दाखिल किया। बता दें कि इस बार वार्ड सदस्य के पद के लिए युवाओं में काफी क्रेज है। युवाओं ने वार्ड सदस्य के लिए बढ़चढ़ कर नामांकन किया है।लाईन में लग कर के नाजिर रसीद और प्रपत्र लेकर स्वयं या वकीलों के माध्यम से प्रपत्र भर कर नामांकन कराया है। इसके मद्देनजर प्रखंड परिसर में सुरक्षा व्यवस्था काफी चुस्त दुरुस्त रही।Connect with Sahibganj News on Telegram and get direct news on your mobile, by clicking on Telegram.Telegram निचे दबा कर 👇 शेयर करना ना भूले
0 Response to "बोरियो प्रखंड में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के आखिरी दिन नामांकन पत्र दाखिल करने को उमड़ी भीड़"
Post a Comment