कल से आरम्भ होने जा रहा है श्रीराम कथा : सुबह धूमधाम से निकलेगी पावन कलशयात्रा Sahibganj News Apr 24, 2022 Edit Sahibganj News : साहिबगंज जिले के बरहरवा प्रखंड अंतर्गत कोटालपोखर गांव में कल 25 अप्रैल से श्री राम कथा का भव्य आयोजन होने जा रहा है। कार्यक्रम मीडिया प्रभारी गोविंद कुमार साहा (पत्रकार) के अनुसार श्रीराम कथा का सात दिवसीय आयोजन, दिनांक 25 अप्रैल से लेकर 2 मई तक किया जाएगा।जहां मुख्य रूप से कथावाचक के रूप में देवी लक्ष्मीरानी एवं देवी राधा रानी उपस्थित होंगी। इस भव्य कार्यक्रम का आयोजन कराने हेतु श्रीराम कथा समिति बनाई गई है। जिसमें अध्यक्ष काली प्रसाद साहा, सचिव जय प्रकाश साहा, कोषाध्यक्ष मधुसुदन साहा एवं अन्य सदस्यों को समिति एवं कार्यक्रम संभालने का दायित्व दिया गया है।इधर समिति सदस्यों ने क्षेत्रवासियों से यथासंभव सहयोग की अपील की है, ताकि कथा कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हो पाए। साथ ही बताते चलें कि कल सोमवार सुबह 7 बजे के लगभग उच्च विद्यालय मैदान से पावन कलश यात्रा झाँकी धूमधाम से निकाली जाएगी।गोविंद कुमार ने क्षेत्रवासियों से आग्रह किया है कि सभी रामभक्त इस पावन कलशयात्रा में अवश्य भाग लें और पुरुषों के साथ - साथ देवियां व कन्याएं जरूर सम्मिलित हों। कलश यात्रा एवं श्रीराम कथा आयोजन की सारी तैयारियां जोर - शोर से चल रही है, क्षेत्र में पूरी तरह उत्सव सा माहौल है।Connect with Sahibganj News on Telegram and get direct news on your mobile, by clicking on Telegram.Telegram निचे दबा कर 👇 शेयर करना ना भूले
0 Response to "कल से आरम्भ होने जा रहा है श्रीराम कथा : सुबह धूमधाम से निकलेगी पावन कलशयात्रा"
Post a Comment