रेलवे का तार चोरी करते एक आरोपी गिरफ्तार, दो फरार, कबाड़ी को बेचते थे चोरी की तार Sahibganj News Apr 13, 2022 Edit Sahibganj News : बोरिया थाना प्रभारी जगरनाथ पान ने गश्ती के दौरान थाना क्षेत्र के तेलो खिखड़ी टोला में कमांडर जीप में 5 बंडल रेलवे का तार चोरी कर भाग रहे एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। उक्त जानकारी बोरियो प्रभाग के पुलिस निरीक्षक राजेश कुमार ने मंगलवार को थाना परिसर में प्रेस कांफ्रेंस के मध्यम से दी। पुलिस निरीक्षक ने बताया कि सोमवार को अपराह्न 3:00 बजे बोरियो थाना प्रभारी जगन्नाथ पान दिवा गश्ती करते समय तेलो खिखड़ी टोला में एक वाहन पर 3 संदिग्ध लोगों को लोहे का तार लोड करते जैसे ही थाना प्रभारी ने देखा और वाहन के पास जाकर आवाज लगाई,तो तीनों चोर इधर - उधर भागने लगे। थाना प्रभारी ने भागते चोरों का पीछा कर एक व्यक्ति को धर दबोचा, जिसने अपना नाम बसीर अंसारी, ग्राम फूलभंगा, थाना बरहेट बताया, जबकि उसके 2 साथी मौके से भाग खड़े हुए।पुलिस निरक्षक राजेश कुमार ने आगे बताया कि गिरफ्तार आरोपी बजीर अंसारी ने पुछताछ के क्रम में पुलिस को बताया की तीनो मिलकर तेलो रेलवे ट्रैक में लगे पटरी के नीचे स्लैब पर लगा लोहे के तार को काट कर चोरी कर बरहेट के एक कबाड़ी दुकान में बेचते थे। पुलिस निरक्षक ने मामला दर्ज कर आरोपी को जेल भेज दिया है। बाकी आरोपियों को पकड़ने के लिए छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है। Related:डीडीसी सतीश चन्द्रा ने ज्ञानकोश क्लासेस की डिजिटल लाइब्रेरी का किया उद्घाटनमोहर्रम जुलूस के दौरान निर्बाध रहेगी बिजली आपूर्ति...साहिबगंज में पांच किलोमीटर भूमिगत बिजली तार बिछाए गए Connect with Sahibganj News on Telegram and get direct news on your mobile, by clicking on Telegram.Telegram निचे दबा कर 👇 शेयर करना ना भूले Related Newsरेलवे की जमीन अतिक्रमण करनेवालों पर होगी कार्रवाई पालशगाछी - पियारपुर फेरीघाट बंदोबस्ती कार्य हुआ सम्पन्न : 31 लाख 7 हजार रूपए की लगी अधिकतम बोली मोती झरना स्थित शिव मंदिर में बाबा भोलेनाथ के दर्शन को श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़ : 30 दिनों तक चलने वाले श्रावणी मेला अपने अंतिम पड़ाव में आज़ादी के 75वें अमृत महोत्सव वर्ष के ऐतिहासिक पल का गवाह बनें हम : डॉ. राहुल कुमार सन्तोषजिस विभाग के सभी कर्मियों ने अपना पहला, दूसरा एवं प्रतिरक्षा डोज (बूस्टर डोज) पूर्ण कर लिया है वैसे विभाग को मिलेगा सम्मानबोरियो प्लस टू हाई स्कूल में मासिक गुरु गोष्ठी का हुआ आयोजन : शिक्षकों को दिए गए कई निर्देश बोरियो थाना में मोहर्रम पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक हुई आयोजित : अफवाहों पे ना दें ध्यान बोरियो प्रखंड कार्यालय के सभाकक्ष में स्वतंत्रता दिवस को लेकर बैठक का हुआ आयोजन
0 Response to "रेलवे का तार चोरी करते एक आरोपी गिरफ्तार, दो फरार, कबाड़ी को बेचते थे चोरी की तार"
Post a Comment