CLOSE ADS
CLOSE ADS

तृतीय चरण में मंडरो, तालझारी एवं उधवा प्रखंड में होगा मतदान, तृतीय चरण हेतु डिस्पैच सेंटर पुलिस लाइन ही होगा


Sahibganj News : त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन 2022 के मद्देनजर तृतीय चरण के मतदान के सफल क्रियान्वयन हेतु आज समाहरणालय स्थित सभागार में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त राम निवास यादव की अध्यक्षता में मंडरो, उधवा एवं तालझारी प्रखंड के सेक्टर ऑफिसर का प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया।

तृतीय चरण में मंडरो, तालझारी एवं उधवा प्रखंड में होगा मतदान, तृतीय चरण हेतु डिस्पैच सेंटर पुलिस लाइन ही होगा

प्रशिक्षण के दौरान सेक्टर मजिस्ट्रेट को प्रपत्र 3 की विस्तृत जानकारी दी गई, जहां उन्हें मतदान केंद्रों की संख्या अंकित करने, केंद्रीय सुरक्षा बल की तैनाती है या नहीं, वीडियो कैमरा लगाया गया है या नहीं, कुल मतदाता, मौजूद मतदाता, एजेंटों का संख्या दल, अभ्यर्थी जिसका मतदान एजेंटों ने प्रतिनिधित्व नहीं किया है,







उपायुक्त ने संबंधित सेक्टर पदाधिकारियों से कहा कि वह संबंधित प्रखंड के बीएलओ से संपर्क स्थापित करें और संवेदनशील मतदान केंद्रों के वर्गों का पता लगाएं तथा निर्धारित प्रपत्र में सूचना देना सुनिश्चित करें, साथ ही यह भी सुनिश्चित करें कि मतदान केंद्रों पर मतदान दल के सभी सदस्य मतदान तिथि से 1 दिन पूर्व संध्या तक पहुंच गए हैं,



पुलिस लाइन में होगा डिस्पैच सेंटर

प्रशिक्षण के दौरान बताया गया कि तृतीय चरण हेतु डिस्पैच सेंटर पुलिस लाइन ही रखा गया है। यहां पेयजल, शौचालय एवं एंबुलेंस की व्यव्स्था भी जिला प्रशासन की ओर से उपलब्ध कराई जाएगी। इस दौरान बताया गया कि तीनों प्रखंड मंडरो,

तालझारी एवं ऊधवा के लिए अलग-अलग सेंटर पुलिस लाइन में ही स्थापित किए जाएंगे, जहां 23 मई प्रातः 7:00 बजे से डिस्पैच का कार्य होगा। इसलिए ससमय उपस्थित होकर अपनी सामग्री के साथ रवाना हो जाए एवं संबंधित बूथ पर अपने - अपने मतदान दलों के साथ शाम तक जरूर पहुंच जाएं।

वहीं मतदान के दिन के दायित्व के विषय में बताते हुए उन्होंने कहा कि सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट आवंटित मतदान केंद्रों का बार- बार दौरा और एजेंटों की अनुपस्थिति होने पर स्वयं की उपस्थिति में मतपेटी को सीलबंद करवाना सुनिश्चित करेंगे।

मतदान सही समय पर प्रारंभ करवाना तथा नियंत्रण कक्ष को रिपोर्ट करते रहना, समय-समय पर पुरुष एवम महिला के कुल मतदान तथा प्रतिशत की सूचना देना, मतदान वाले दिन की शिकायत को निपटाना, पीठासीन पदाधिकारी को यथासंभव डायरी

एवं अन्य प्रपत्रों को भरने तथा मतपेटी को सीलबंद करने के लिए कहना, मतदान दल के साथ सीलबंद मत पेटी एवं पत्रों को प्राप्ति केंद्र तक पहुंचाना एवं मतदान के बाद मतदान के संबंध में आरओ को रिपोर्ट प्रस्तुत करना, आदि के विषय में अवगत कराया गया।

Connect with Sahibganj News on Telegram and get direct news on your mobile, by clicking on Telegram.

0 Response to "तृतीय चरण में मंडरो, तालझारी एवं उधवा प्रखंड में होगा मतदान, तृतीय चरण हेतु डिस्पैच सेंटर पुलिस लाइन ही होगा"

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel