बोरियो के एबीसी कोचिंग सेंटर के शाहिद 462 अंक लाकर बने +2 हाई स्कूल के द्वितीय टॉपर
Sahibganj News:- बोरियो प्रखंड अन्तर्गत एबीसी कोचिंग सेंटर में हर साल की तरह फिर इस बार भी एबीसी कोचिंग सेंटर बोरियो के बच्चों ने जैक 10वीं के परिणाम में बेहतर अंक लाकर रिकॉर्ड बनाया है।
एबीसी कोचिंग सेंटर से टॉप 15 विद्यार्थी
शाहिद अंसारी, पिता जियाउल अंसारी ने गणित विषय में 99 अंग्रेजी में 98 व विज्ञान में 95 अंक के साथ 462अंक लाकर अपने स्कूल के द्वितीय टॉपर बन कर अपने माता - पिता व गाँव का नाम रौशन किया है।
वहीं इसी कोचिंग के
मोहम्मद हमीद ने गणित में 97 अंग्रेजी में 94 व विज्ञान में 90 अंकों के साथ कुल 440 अंक हासिल किया है। जबकि
महताब अंसारी ने गणित में 99 अंकों के साथ 422 अंक अनिल पंडित ने गणित में 98 अंकों के साथ 421 अंक, लालु मुर्मू ने गणित में 92 अंक के साथ 419 अंक, मुसर्रत परवीन ने कुल 418 अंक, मणिकांत पंडित ने गणित में कुल 96 अंक के साथ 399 अंक,
फैज आलम ने गणित में 96 अंक के साथ 395,
मेराज अंसारी ने 386 अंक, असद अंसारी ने गणित में 92 अंक के साथ 384 अंक, आसिफ अंसारी 384 अंक, रियाज अंसारी गणित में 93 अंकों के साथ 378 अंक, नूर इस्लाम अंसारी 369 अंक, मो. इस्माईल ने गणित में 90 अंक के साथ 366 अंक, इसरत जहाँ 326 अंक, रूखसार खातुन 305 अंक लाए हैं।
कोचिंग सेंटर के संचालक इजहार अंसारी ने बताया की इस संस्थान से सिर्फ छात्रों का रिजल्ट ही नही बनता, बल्कि उनको आगे बढ़ने और कामयाब बनने का हौसला भी दिया जाता है। उन्होंने बेहतर अंक प्राप्त करने वाले बच्चों को मुबारकबाद दी।उन्होंने बताया की कोचिंग से शत - प्रतिशत बच्चों ने परीक्षा पास कर अपने माता - पिता कोचिंग व अपने गाँव का नाम रौशन किया है।
0 Response to "बोरियो के एबीसी कोचिंग सेंटर के शाहिद 462 अंक लाकर बने +2 हाई स्कूल के द्वितीय टॉपर"
Post a Comment