एक मजदूर की बेटी ने कर दिया कमाल : सोनम यादव का भारतीय महिला अंडर - 19 क्रिकेट टीम में हुआ सेलेक्सन
फिरोजाबाद :- कहते हैं कि दिल में कामयाबी हासिल करने का जज्बा हो तो कामयाबी भी उसके जज्बे को सलाम ठोकती है।
ऐसा ही कुछ उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद की रहने वाली 16 वर्षीय सोनम यादव के साथ हुआ है।सोनम का चयन भारतीय अंडर - 19 महिला क्रिकेट टीम में हुआ है। ये कामयाबी मिलने के बाद सोनम और उनके परिवार में खुशी का माहौल है। सोनम को दूर - दूर से बधाइयां मिल रही है। सोनम बाएं हाथ से स्पिन गेंदबाजी के साथ मध्यक्रम में बल्लेबाजी भी करती हैं।सोनम का कहना है कि उनका सफर अभी शुरू हुआ है। उन्हें देश के लिए वर्ल्ड कप खेलना है।
कांच के कारखाने में काम करते हैं पिता
आपको बता दें कि सोनम यादव एक बेहद मध्यमवर्गीय परिवार से ताल्लुक रखती हैं। सोनम के पिता मुकेश कुमार कांच के कारखाने में काम करते हैं।
लड़कों के साथ खेलना किया था शुरू
राह नहीं आसान
सोनम के इस टेलैंट को देखते हुए फिरोजाबाद में उसकी कोचिंग शुरू हुई।सोनम ने चार दिन गोवा में ट्रेनिंग की, फिर उसे सेलेक्ट कर विशाखापट्टनम भेज दिया गया। भारत का मुकाबला वेस्टइंडीज से होना है। यहां से सोनम की राह आसान नहीं होने वाली है, टीम में बने रहने के लिए सोनम को पहले से ज्यादा मेहनत करने की जरूरत होगी।
Connect with Sahibganj News on Telegram and get direct news on your mobile, by clicking on Telegram.
0 Response to " एक मजदूर की बेटी ने कर दिया कमाल : सोनम यादव का भारतीय महिला अंडर - 19 क्रिकेट टीम में हुआ सेलेक्सन"
Post a Comment