नेहरू युवा केंद्र ने साहिबगंज के हाजीपुर में चलाया मतदाता जागरूकता अभियान कार्यक्रम : नए वोटरों को किया गया जागरूक
साहिबगंज :- नेहरू युवा केंद्र साहिबगंज सदर प्रखंड के राष्ट्रीय स्वयंसेवक चंदन कुमार और कौशल अंसारी के नेतृत्व में मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया। जिला निर्वाचन कार्यालय के निर्देशानुसार हाजीपुर पश्चिम पंचायत में सुभाष युवा क्लब एवं शक्ति महिला युवा क्लब के जनसहयोग से हाजीपुर गांव में युवा मतदाता और ग्रामीणों के बीच मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया।
कार्यक्रम के दौरान ग्रामीणों को नए मतदाता पहचान पत्र बनाने, पुराने पहचान पत्र में सुधार करने, शिफ्टिंग करने एवं अन्य मतदाता से संबंधित कार्य के प्रति लोगों को जागरूक किया गया। मौके पर कौसर अंसारी के द्वारा ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करेक्शन और सिफ्टिंग के बारे में जानकारी दी गई, ताकि लोग अपने घरों में भी मोबाइल फोन के माध्यम से मतदाता पहचान पत्र बनाने से संबंधित कार्य कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि ऑफलाइन तरीके से भी अपने बीएलओ से संपर्क करके आवेदन कर सकते हैं।
कार्यक्रम में अंशु, पूजा, खुशबू, आलोक, सुकमानी, बीरबल, रोहित, सुलेखा आदि सहित दर्जनों स्थानीय ग्रामीण उपस्थित रहे।
0 Response to "नेहरू युवा केंद्र ने साहिबगंज के हाजीपुर में चलाया मतदाता जागरूकता अभियान कार्यक्रम : नए वोटरों को किया गया जागरूक"
Post a Comment