आज साहिबगंज के इन पंचायतों मे होगा "आपकी योजना - आपकी सरकार - आपके द्वार" कार्यक्रम का आयोजन


 साहिबगंज :- आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत कल सोमवार) को साहिबगंज के बरहेट प्रखण्ड के तलबड़िया पंचायत, बरहरवा प्रखण्ड के बड़ा सोनाकर पंचायत, उधवा प्रखण्ड के पूर्वी प्राणपुर पंचायत, तालझारी प्रखण्ड के वृन्दावन पंचायत, पतना प्रखण्ड के धर्मपुर पंचायत, साहिबगंज प्रखण्ड के रामपुर पंचायत, राजमहल प्रखण्ड के पश्चिम जामनगर एवं पश्चिम नारायणपुर में शिविर का आयोजन किया जा रहा है।

आज साहिबगंज के इन पंचायतों मे होगा "आपकी योजना - आपकी सरकार - आपके द्वार" कार्यक्रम का आयोजन


"आपकी योजना - आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम" के शिविरों में सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से संबंधित फॉर्म फ्री में उपलब्ध कराए जा रहे हैं। शिविर में सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना, मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना, मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना, चिकित्सा सहायता योजना, फूलों झानो आशीर्वाद योजना, बाबा साहेब भीम राव अम्बेडकर आवास योजना, सर्वजन पेंशन योजना, ग्रीन राशन कार्ड, सेवा गारंटी अधिनियम के तहत फॉर्म्स व अन्य योजनाओं से संबंधित फॉर्म शिविर में उपलब्ध रहेंगे। जिला प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि आप सभी शिविर में पहुंचकर ज्यादा से ज्यादा योजनाओं का लाभ उठाएं। 

इसके अलावा मुख्यमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम (सीएमईजीपी) अंतर्गत आवेदन प्राप्त करना, मनरेगा अंतर्गत प्रत्येक गांव में न्यूनतम पांच - पांच योजनाओं की स्वीकृति प्रदान करना, 15वें वित्त आयोग के वार्षिक लक्ष्य के खिलाफ शत-प्रतिशत योजनाओं को स्वीकृत करते हुए उन्हें प्रारंभ करने के अलावा धोती-साड़ी, लुंगी और कंबल का वितरण करना, वित्तीय वर्ष 2022-23 तक भू-राजस्व के अद्यतन रसीद निर्गत तथा अन्य भू-राजस्व से संबंधित मामलों का निबटारा, असंगठित मजदूरों का ई.श्रम तथा प्रवासी मजदूरों - परिवारों का श्रमाधान पोर्टल पर निबंधन, पीडीएस के तहत राशन कार्ड को आधार से लिंक, धान अधिप्राप्ति हेतु किसानों का निबंधन, हड़िया शराब के व्यापार में संलग्न महिलाओं को वैकल्पिक रोजगार उपलब्ध, सेवा के अधिकार के तहत प्रमाण पत्रों के आवेदनों का निष्पादन, बिजली तथा पेयजल से संबंधित समस्याओं का निपटारा भी कार्यक्रम के अंतर्गत सुनिश्चित किया जाएगा।

Connect with Sahibganj News on Telegram and get direct news on your mobile, by clicking on Telegram.

0 Response to "आज साहिबगंज के इन पंचायतों मे होगा "आपकी योजना - आपकी सरकार - आपके द्वार" कार्यक्रम का आयोजन"

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel