बेटे ने पिता को पीट - पीटकर उतारा मौत के घाट, कंबल में लपेटा शव, पत्थर से बांध कुएं में फेंका, एक गलती से खुला राज


रामगढ़ :- झारखंड के रामगढ़ जिले में बेटे ने पिता को पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया।

बेटे ने पिता को पीट - पीटकर उतारा मौत के घाट, कंबल में लपेटा शव, पत्थर से बांध कुएं में फेंका, एक गलती से खुला राज


बताया जा रहा है कि बेटा पिता की शराब पीने की लत से तंग आ गया था। पिता उसकी मां के साथ शराब पीकर मारपीट करता था। हत्या करने के बाद मां-बेटे ने शव को कंबल से लपेटकर, पत्थर बांधकर एक कुएं में फेंक दिया और खुद ही थाने में जाकर अपने पिता की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करा दी। हालांकि तमाम साजिशों के बावजूद आखिरकार पुलिस ने आरोपी मां-बेटे को पिता की हत्या के जुर्म में गिरफ्तार कर लिया।

कुएं से बरामद हुई लाश

घटना रामगढ़ जिले के कुजू थाना क्षेत्र के दिग्वार गांव की है। 55 वर्षीय शिवनारायण कुशवाहा के शव को पुलिस ने गांव के बाहर एक कुंए से बरामद किया था। शव को देखकर पुलिस को आशंका हुई कि आत्महत्या नहीं बल्कि यह हत्या है, क्योंकि बरामद शव कंबल से लपेटा हुआ था और एक पत्थर से बंधा हुआ था।इसके बाद मामले की जांच में जुटी पुलिस को यह पता चला कि बरामद शव जिस शिव नारायण कुशवाहा का है, उसके 23 वर्षीय बेटे गणेश कुशवाहा ने तीन दिन पहले ही अपने पिता की गुमशुदगी को लेकर रिपोर्ट दर्ज कराई थी।

पुलिस पूछताछ में कबूली हत्या की बात

पुलिस ने पूछताछ के लिए मृतक के बेटे और पत्नी को बुलाया। बेटे ने बताया कि उसके पिता पिछले एक सप्ताह से लापता थे। काफी खोजबीन के बाद जब उनका कुछ अता-पता नहीं चला तो उसने तीन दिन पूर्व ही कुजू थाने में जाकर गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।पुलिस को शक होने पर कड़ाई से मां-बेटे से पूछताछ करने पर दोनों टूट गए और दोनों ने हत्या की बात को कबूल किया। हत्या के आरोप में पुलिस ने मां भागीरथी देवी और बेटे गणेश कुशवाहा को गिरफ्तार कर लिया।

शराब पीने का आदी था पिता

मृतक राम नारायण कुशवाहा के 23 वर्षीय बेटे गणेश कुशवाहा ने बताया कि उसके पिता शराब के आदी थे। अक्सर शराब पीकर घर आते थे और मां के साथ मारपीट और अन्य तरह के अत्याचार किया करते थे। पिता की इन्हीं हरकतों से तंग आकर बेटे ने लाठी-डंडे से मारकर उनकी हत्या कर मां के साथ मिलकर कंबल में लपेट कर पत्थर से बांधकर गांव के बाहर एक सरकारी कुएं में पिता की लाश को फेंक दिया और खुद ही थाने में जाकर गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करा कर पूरे गांव कि लोगों के बीच अपने पिता के एक सप्ताह से लापता होने की बात फैला दी, ताकी किसी को उन पर शक न हो।

एसडीपीओ ने दी वारदात की जानकारी


इस कारण से भाई ने हत्या कर शव को कुएं में फेंक दिया था। पिता की हत्या में मां-बेटे की गिरफ्तारी को लेकर गांव के लोगों के बीच तरह - तरह की चर्चा हो रही है।लोग विश्वास नहीं कर पा रहे हैं कि एक बेटे ने अपने ही पिता का कत्ल कर दिया और झूठी गुमशुदगी की अफवाह फैला दी।

Connect with Sahibganj News on Telegram and get direct news on your mobile, by clicking on Telegram.

0 Response to "बेटे ने पिता को पीट - पीटकर उतारा मौत के घाट, कंबल में लपेटा शव, पत्थर से बांध कुएं में फेंका, एक गलती से खुला राज"

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel