सप्ताह के हर मंगलवार को आयोजित महागंगा आरती में सम्मिलित हों नगरवासी - वन प्रमंडल पदाधिकारी


साहिबगंज :- समाहरणालय सभागार में शुक्रवार को वन प्रमंडल पदाधिकारी मनीष तिवारी की अध्यक्षता में नमामि गंगे परियोजना अंतर्गत जिला गंगा समिति की बैठक आयोजित की गई।

सप्ताह के हर मंगलवार को आयोजित महागंगा आरती में सम्मिलित हों नगरवासी - वन प्रमंडल पदाधिकारी



बैठक में साहिबगंज शहर के सभी घरों में डस्टबिन के वितरण की अद्यतन स्थिति की समीक्षा करते हुए बताया गया कि कुल 18000 डस्टबिन का वितरण किया जा चुका है।

मौके पर वन प्रमंडल पदाधिकारी ने प्लास्टिक मुक्त साहिबगंज अभियान के तहत अभी तक हुई प्रगति की अद्यतन स्थिति पर चर्चा की, जहां अभियान अंतर्गत ड्राइव चलाते रहने का निर्देश दिया। बैठक में सीवरेज यूनिट कार्य का जिस घर में कनेक्शन बचा हुआ है, उनकी स्थिति एवं प्रगति की समीक्षा करते हुए भी आवश्यक निर्देश दिया गया।

बैठक के दौरान घाट रोड की नापी करते हुए सड़क के दोनों तरफ पेपर ब्लॉक का कार्य एवं सीएसआर के तहत घाट के रखरखाव की समुचित व्यवस्था की अद्यतन स्थिति की समीक्षा की गई। बताया गया कि प्रति मंगलवार संध्या को बिजली घाट साहिबगंज में गंगा समिति द्वारा महागंगा आरती का आयोजन किया जा रहा है। इस बीच बैठक के माध्यम से वन प्रमंडल पदाधिकारी तिवारी ने जिले वासियों से अपील की है सभी लोग हर मंगलवार को महागंगा आरती में अधिक से अधिक संख्या में सम्मिलित होकर गंगा आरती का आनंद लें।
 
बैठक के दौरान डॉल्फिन देखने हेतु वॉच टावर लगाने, घाटों की साफ-सफाई व पेंटिंग आदि के विषय में भी विचार - विमर्श करते हुए आवश्यक निर्देश दिए गए।
बैठक में वन प्रमंडल पदाधिकारी के अलावा उप विकास आयुक्त प्रभात कुमार बरदियार, सिविल सर्जन डॉ. रामदेव पासवान, नगर परिषद के अध्यक्ष श्रीनिवास यादव, गंगा समिति के सदस्य चंद्रेश्वर प्रसाद सिन्हा, सिटी मैनेजर, संदीप कुमार एवं अन्य उपस्थित थे।

Connect with Sahibganj News on Telegram and get direct news on your mobile, by clicking on Telegram.


0 Response to " सप्ताह के हर मंगलवार को आयोजित महागंगा आरती में सम्मिलित हों नगरवासी - वन प्रमंडल पदाधिकारी "

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel